चिडिया टापू ............जब अंडमान जाने से पहले मै इस नाम को सुनता था तो बडा अजीब सा लगता था । इस टापू पर क्या चिडिया ही रहती हैं ? ऐसा ही...
चिडिया टापू ............जब अंडमान जाने से पहले मै इस नाम को सुनता था तो बडा अजीब सा लगता था । इस टापू पर क्या चिडिया ही रहती हैं ? ऐसा ही एक नाम था पैरट आइसलैंड यानि तोता द्धीप । वहां के बारे में तो मैने पढा भी था कि वहां पर तोतो की बहुत आबादी है जो कि शाम को सूर्यास्त के समय वापस लौटते हैं तो ये नजारा देखने लायक होता है ।
खैर अभी तो हम चिडिया टापू पर थे । यहां पर आने से करीब 4 किलोमीटर पहले बहुत घना जंगल शुरू हो जाता है । ये रिजर्व वन है और जंगल पार होने के बाद समुद्र का किनारा आता है । पहाडिया रास्ते में आती रहती हैं । इस जगह की एक खास बात जो मेरे याद आती है कि अंडमान ट्रंक रोड यानि एटीआर पर जब हम डिगलीपुर से वापस पोर्ट ब्लेयर के लिये आ रहे थे तो रास्ते में गंतव्य के स्थान पर पोर्ट ब्लेयर की बजाय चिडियाटापू की दूरी लिखी हुई आती रहती थी । इसका अर्थ यही है कि इस जगह का भौगोलिक महत्व अधिक होगा
ANDAMAN -
अंडमान यात्रा की सभी पोस्ट क्रम से और शुरू से आप यहां पर पढ सकते हैं
Andaman tour all posts are here and for reading from day 1 and all tourplease click here