KI Monestry , Kaza , spiti , Himachal , की मोनस्ट्री , काजा , स्पीति , हिमाचल , entry at ki monestry की गोम्पा या की मोनेस्ट्री ह...
KI Monestry , Kaza , spiti , Himachal , की मोनस्ट्री , काजा , स्पीति , हिमाचल ,
की गोम्पा या की मोनेस्ट्री हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति सब डिवीजन के मुख्यालय काजा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है । 11 वी सदी में बनी ये मोनेस्ट्री स्पीति घाटी में सबसे बडी भी है । काजा समुद्र तल से 3800 मीटर की उंचाई पर बसा है अर्थात 12,500 फुट । जबकि की मोनेस्ट्री 4166 मीटर की उंचाई पर ।
इस मठ को कई बार अलग अलग युद्धो में नष्ट किया गया । मंगोलो और कुल्लू के साथ हुए युद्ध के बाद इसे दोबारा फिर से बनाया गया । इस मठ में तीन मंजिल है । पहली को सामान स्टोर करने के काम में लाया जाता है । ग्राउंड फलोर पर प्रार्थना हाल और कमरे बने हैं जबकि उपर के तल पर बौद्ध भिक्षुओ के कमरे और प्रार्थना कक्ष हैं । मठ में अंदर जाने के लिये पतला सा गलियारा है ।
यहां पर पढने वाले बच्चे भी रहते हैं जैसे गुरूकुलो में रहते थे । जब मै वहां पर पहुंचा तो कुछ बच्चो को तो गंजा किया जा रहा था । उसी दौरान वहां पर बडी सी कढाही में चावल पक रहे थे और नीचे एक कमरे की छत पर काफी सारे बच्चे खाने के लिये लाइन में बैठै थे । वे खाने से पहले बोले जाने वाला भोजन मंत्र पढ रहे थे । हमारे सामने ही दो तीन अंग्रेज भी वहां पर आये । वे सब पैदल ही चलकर आये थे काजा से और यहां पर आते ही उन्होने कमरा ले लिया ।
हम उपर की ओर घूमने गये छत पर जहां से पूरी स्पीति घाटी का बहुत ही सुंदर नजारा दिखायी देता है । साथ ही नीचे प्लेन में हो रही खेती का भी । काजा का भी पैनारोमिक व्यू यहां से दिखता है । यहां पर एक कमरे में आगंतुको को हर्बल चाय प्रस्तुत की जाती है । उस जैसी चाय मैने आज तक नही पी । पूछने पर उन्होने बताया कि ये चाय इलायची , अदरक , काली मिर्च और बहुत सारी ऐसी ही वस्तुओ को मिलाकर बनायी गयी है ।
की गोम्पा को घूमने के बाद जाट देवता से पूछा तो उन्होने कुंजुम पास को पार करने के लिये चलने को कहा पर मैने उनसे कहा कि यहां से केवल 5 किलोमीटर दूरी पर किब्बर गांव है उसे क्यों नही देख लेते ? राकेश भाई इस पर सहमत नही था पर मै भी उसी रूट पर सिर्फ पांच किलोमीटर के उपर किब्बर गांव को देखने से छोडने पर राजी नही था । आखिर में इस पर सहमति बनी कि हम सिर्फ गांव तक जायेंगे और वहां पर ज्यादा समय नही देगें
entry at ki monestry |
की गोम्पा या की मोनेस्ट्री हिमाचल के लाहौल स्पीति जिले के स्पीति सब डिवीजन के मुख्यालय काजा से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है । 11 वी सदी में बनी ये मोनेस्ट्री स्पीति घाटी में सबसे बडी भी है । काजा समुद्र तल से 3800 मीटर की उंचाई पर बसा है अर्थात 12,500 फुट । जबकि की मोनेस्ट्री 4166 मीटर की उंचाई पर ।
इस मठ को कई बार अलग अलग युद्धो में नष्ट किया गया । मंगोलो और कुल्लू के साथ हुए युद्ध के बाद इसे दोबारा फिर से बनाया गया । इस मठ में तीन मंजिल है । पहली को सामान स्टोर करने के काम में लाया जाता है । ग्राउंड फलोर पर प्रार्थना हाल और कमरे बने हैं जबकि उपर के तल पर बौद्ध भिक्षुओ के कमरे और प्रार्थना कक्ष हैं । मठ में अंदर जाने के लिये पतला सा गलियारा है ।
यहां पर पढने वाले बच्चे भी रहते हैं जैसे गुरूकुलो में रहते थे । जब मै वहां पर पहुंचा तो कुछ बच्चो को तो गंजा किया जा रहा था । उसी दौरान वहां पर बडी सी कढाही में चावल पक रहे थे और नीचे एक कमरे की छत पर काफी सारे बच्चे खाने के लिये लाइन में बैठै थे । वे खाने से पहले बोले जाने वाला भोजन मंत्र पढ रहे थे । हमारे सामने ही दो तीन अंग्रेज भी वहां पर आये । वे सब पैदल ही चलकर आये थे काजा से और यहां पर आते ही उन्होने कमरा ले लिया ।
हम उपर की ओर घूमने गये छत पर जहां से पूरी स्पीति घाटी का बहुत ही सुंदर नजारा दिखायी देता है । साथ ही नीचे प्लेन में हो रही खेती का भी । काजा का भी पैनारोमिक व्यू यहां से दिखता है । यहां पर एक कमरे में आगंतुको को हर्बल चाय प्रस्तुत की जाती है । उस जैसी चाय मैने आज तक नही पी । पूछने पर उन्होने बताया कि ये चाय इलायची , अदरक , काली मिर्च और बहुत सारी ऐसी ही वस्तुओ को मिलाकर बनायी गयी है ।
की गोम्पा को घूमने के बाद जाट देवता से पूछा तो उन्होने कुंजुम पास को पार करने के लिये चलने को कहा पर मैने उनसे कहा कि यहां से केवल 5 किलोमीटर दूरी पर किब्बर गांव है उसे क्यों नही देख लेते ? राकेश भाई इस पर सहमत नही था पर मै भी उसी रूट पर सिर्फ पांच किलोमीटर के उपर किब्बर गांव को देखने से छोडने पर राजी नही था । आखिर में इस पर सहमति बनी कि हम सिर्फ गांव तक जायेंगे और वहां पर ज्यादा समय नही देगें
KINNAUR SPITI YATRA-
।village near ki monestry |
prayer hall ki monestry |
ki monestry |
view from ki monestry |
सभी दिल्लीवासियो से अनुरोध की वोट जरूर डाले
ReplyDeleteमनु भाई राम-राम
Manu ji, Renukaji Lake, Himachal Pradesh agar iske bare mein kuch jante hain to bataiye ki Meerut se kaise jayenge.
ReplyDeleteThanks.
Wonderful pics as usual :)
ReplyDeletesplendid photo... Manu Bhai
ReplyDeleteगंजो के देश में
ReplyDelete