Almora city अल्मोडा शहर उत्तराखंड की जान है और उसके बारे में अगर वहीं से संबंध रखने वाला व्यक्ति लिखे तो हमेशा गजब ही लिखता है । ...
Almora city |
अल्मोडा शहर उत्तराखंड की जान है और उसके बारे में अगर वहीं से संबंध रखने वाला व्यक्ति लिखे तो हमेशा गजब ही लिखता है । अल्मोडा के मूल रूप से रहने वाली महिला ब्लागर हर्षिता ने अल्मोडा के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है । आमतौर पर लोग अल्मोडा को गंभीरता से नही लेते और उसी के पास में नैनीताल को ज्यादा प्राथमिकता देते हैं लेकिन अल्मोडा में और उसके आसपास इतनी सारी जगहे देखने को हैं कि आप यहां पर 3 दिन या ज्यादा भी बिता सकते हैं । सबसे बढिया बात ये है कि अल्मोडा में आपको ना तो ज्यादा भीडभाड मिलेगी और ना ज्यादा लूटपाट । तो आईये आपको हर्षिता की नजरो से Best places to visit in Almora दिखाते हैं । हर्षिता का अपना ब्लाग है और फेसबुक प्रोफाईल ये हैं जहां आप इनसे जुड सकते हैं ।
अल्मोडा में क्या नही है , मंदिरों के आधिपत्य के साथ साथ यहाँ प्राकृतिक दृश्यों की भी बहुतायत है समुद्र तल से सौलह सौ बयालीस मीटर की ऊंचाई पर होने के कारण यहाँ का मौसम साल भर मनभावन बना रहता है,यानिकी यहाँ साल भर आया जा सकता है। यहाँ के आने के लिए गर्मियों में अप्रैल से जून तक का और अक्टूबर में दशहरा महोत्सव का समय उपयुक्त रहता है। स्नोफॉल के दिवानों के लिए दिसंबर और जनवरी भी बढ़िया रहते हैं अल्मोड़ा सड़क मार्ग के द्वारा सभी जगहों से भलीभांति जुड़ा हुआ है। यहाँ का निकटवर्ती रेलवे स्टेशन काठगोदाम और और एअरपोर्ट पंतनगर है।
अल्मोडा में ये नजारे दिखेंगें |
गणनाथ मंदिर — Best places to visit in Almora Gannath temple आपमें से बहुत लोगो ने इस जगह के बारे में सुना भी नही होगा । अल्मोड़ा से पचास किलोमीटर दूर कोतवाल गाँव का ये मंदिर एक गुफा के अंदर बना हुआ है। यहाँ तक जाने के लिये उतनी अधिक सुविधा नहीं होने के कारण ये जगह बहुत हद तक अनछुई है मतलब सामान्य भाषा में बोला जाये तो हिडन है अभी तक। पथरीली सड़क में सीधी चढ़ाई चढ़नी होती है, जिसने छोटी गाड़ियों के पलटने का डर रहता है इसलिये बडी एसयूवी गाडी से जाना ठीक रहता है । अल्मोड़ा से यहाँ जाने के लिये दो रास्ते हैं पहला सोमश्वर से हो कर और दूसरा ताकुला से होते हुये। ताकुला वाले रास्ते में बारिश के दिनों में थोड़ा रिस्क रहता है। रास्ते में दीनापानी नाम की जगह पडती है ये अल्मोड़ा की एक ऐसी जगह है जहाँ से ऊपर नीचे दोनों तरफ का दृश्य देख सकते हैं और बहुत सुंदर हिमालय श्रंखला यहाँ से नजर आ जाती है। दीनापानी से अभी हम उसी सड़क पर हैं जिससे बिनसर को जाया जाता है। जगह जगह बिनसर वाइल्ड लाइफ में आपका स्वागत है ये बोर्ड लगे हुये हैं । दीनापानी से 7 किलोमीटर आगे अयारपानी नाम की जगह है यहां पर डाइवर्जन है । एक सड़क बिनसर की तरफ जाती है और दूसरी ताकुला की साइड
हमने यहां से अल्मोडा ताकुला रोड चुना था जिस पर दस किलोमीटर आगे बसोली आता है । और यहां से 6 किलोमीटर आगे ताकुला यानि कोतवाल गांव । अब ताकुला बागेश्वर रोड करीब ढाई किलोमीटर आग जाना है। यहीं पर बडी गाडी का काम है और लोकल पहाडी ड्राइवर ही यहां पर कामयाब है । यहाँ से हम ताकुला गणानाथ मार्ग जो कि वन विभाग का रास्ता है पर आगे बढे फाइनली इस सड़क पर नौ किलोमीटर का सफर तय कर के हम मल्लिका मंदिर पहुँच गये वैसे तो हमें यहाँ भी जाना है पर मंदिर का कुछ कर्म ऐसा है कि पहले गणानाथ जाना होगा। लो जी फिर से चल पड़ो इसी सड़क पर आगे, पर अब ज्यादा नहीं जाना है बस तीन किलोमीटर का सफर है और हम पहुँच गये। पर ये क्या अब शुरू हुआ पैदल सफर, लेकिन ज्यादा नहीं है यहाँ से करीब दो किलोमीटर गाँव में उतरना होगा तब जा कर मंदिर में पदार्पण होगा। उतरते समय तो आसान ही रहता है जल्दी जल्दी उतर गये और गणनाथ पहुँच गये।
कोई भीड़ भाड़ नहीं, कोई दुकाने नहीं, भौतिकवाद से बिलकुल दूर है ये जगह इस मंदिर की विशेषता ये है कि एक तो शिवलिंग यहाँ एक गुफा के अंदर है और दूसरी ये कि इस पर प्राकृतिक रूप से जटाओं द्वारा पानी पड़ता है। इसी को देखने के लिये यहाँ लोग आया करते हैं।पूजा अर्चना के बाद हम वापस रवाना हुये मल्लिका मंदिर के लिये ये एक देवी मंदिर है एक दम ऊंचाई पर। बड़ा विरोधाभास है दोनों मंदिरों में, एक एक दम नीचे है तो दूसरा बिलकुल ऊंचाई पर। ये मंदिर प्रकृति की गोद में बना हुआ है और हिमालय श्रृंखला के मनोरम द्रश्य यहाँ से दिखते हैं
गणनाथ मंदिर में शिवलिंग |
मंदिर दूर से |
इसी झरने के पानी से जलाभिषेक होता रहता है |
कसार देवी —Best places to visit in Almora -Kasar Devi ये जगह धार्मिक महत्व की होने के साथ साथ अल्मोड़ा निवासियों के लिए एक बहुत बड़े पिकनिक स्पॉट के रूप में भी विख्यात है। यहाँ पर आपको हर तरह के लोग दिख जायेंगे। कोई भगवान की आस्था में लीन होंगे तो कोई प्राकृतिक नजारों को देखने में। प्रेमी युगलों के लिए ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं, यहाँ के शांत वातारण में बैठकर वो एक दूसरे के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं अल्मोड़ा बागेश्वर हाईवे पर कसार नामक गांव में स्थित ये मंदिर कश्यप पहाड़ी की छोटी पर एक गुफानुमा जगह पर बना हुआ है। इस मंदिर में देवी, माँ कौशिकी के रूप में स्थापित है जिन्होंने शुम्भ निशुम्भ नाम के दानवों का नाश किया था।इस मंदिर को शक्तिपीठ के रूप में भी जाना जाता है।
कसार देवी मंदिर |
क्रैंक रिज या हिप्पी हिल - Best places to visit in Almora - Hippy hillये अल्मोड़ा की एक छुपी हुए डेस्टिनेशन है जिसे कम लोग ही जानते हैं और अगर जानते भी हो तो दूसरे रूप में जानते हैं। इस जगह को एक और नाम से भी जाना जाता है और वो नाम है हिप्पी हिल। कसार देवी के आसपास के इलाके को हिप्पी हिल के नाम से जाना जाता है। ये जगहें लगभग नारायण तिवाड़ी देवाल के कुछ आगे से शुरू होती है और मुख्य रूप से पप्पर सैली के नाम से जानी जाती है। लेकिन नारायण तिवाड़ी देवाल से शुरू कर के लगभग दीनापानी तक का इलाका इस हिप्पी हिल वाली रेंज में आता है। यहाँ की खाली खाली सड़कें, आस पास छोटी छोटी पहाड़ियों पर खड़े चीड़ के जंगल और इनके साथ दिखाई पड़ते हिमालय श्रखंला के नयनाभिराम दृश्य इस जगह को अति विशिष्ट बना देते हैं और अपने इन्ही आकर्षणों की वजह से एक समय पर ये जगह विदेशियों का स्वर्ग बन गयी थी लोगों ने इसे हिप्पी हिल का नाम दे डाला। नासा के वैज्ञानिकों ने शोध कर के बताया कि ये पहाड़ वेन एलन नाम की बेल्ट पर स्थित है, जिसकी वजह से यहाँ पर पृथ्वी का चुम्बकीय प्रभाव उत्पन्न होता है और इस वजह से इधर असीम ऊर्जा का केंद्र बन जाता है
crank ridge |
जागेश्वर मंदिर -Best places to visit in Almora - Jageshwar temple अल्मोड़ा से चौतीस किलोमीटर दूर इस धाम को भगवान् शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि देवदार के घने जंगलों में भोलेनाथ नागेश्वर के रूप में विराजमान है। अल्मोडा पिथौरागढ रोड पर ये मंदिर पडता है । यहां पर आरतोला नाम की जगह आती है यहां से एक डाइवर्जन और पहुंच जाते हैं जागेश्वर मंदिर । मंदिर के आसपास अलौकिक माहौल है और मौसम सुहावना मिलता है ।
Jageshwar temple |
Jageshwar temple inside |
गोलू देवता मंदिर —Best places to visit in Almora - Golu devta temple गोलू देवता को पूरे उत्तराखंड में न्याय का देवता माना जाता है। जो आदमी कोर्ट- कचहरी से उम्मीद खो बैठता है, वो अपनी अर्जी गोलू देवता के दरबार में लगा देता है। अब अर्जी तो अर्जी है प्रॉपर तरीके से ही लगानी होती है। इसलिए स्टाम्प पेपर पर नोटरी वगेरह के साइन करा कर के गोलू देवता के नाम पर चिट्ठी लिखी जाती है।
Golu Devta temple |
चितई मंदिर -अल्मोड़ा पिथौरागढ़ रोड पर आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहाँ जाने के लिए धारानौला स्टेशन से बस या शेयर जीप मिल जाती हैं। जो कि नारायण तेवाडी देवाल होते हुए चितई मंदिर जाती है। यहाँ पर चितई मंदिर के साथ साथ एक और आकर्षण वन विहार भी है। जहाँ पर पांच रूपये का टिकट दे कर तेंदुआ,खरगोश, सफ़ेद बन्दर, भालू, हिरन और बारह सिंघे के दर्शन किये जा सकते हैं।
चितई में वन्य जीव पार्क |
कोसी नदी-Best places to visit in Almoraअल्मोडा जाने के रास्ते में कोसी नदी साथ साथ चलती रहती है । कोसी नदी का सौंदर्य यहां देखने लायक है । कुछ जगहे तो ऐसी आती हैं जहां पर आप नदी में नीचे उतरकर पत्थरो पर बैठकर फोटो खिंचवा सकते हैं तो साथ ही पानी में अठखेलियो का मजा ले सकते हैं । जगह जगह दृश्य बदलती कोसी नदी पर एक बैराज भी बनाया जा रहा है जहां आने वाले समय में बोटिंग वगैरा होगी और वो एक पिकनिक स्पाट बन जायेगा । वैसे अभी भी बस वाले कोसी बैराज की जगह पर रोक कर चलते हैं ।
कोसी नदी |
कैंची धाम मंदिर — हल्द्धानी से जब आप अल्मोडा की तरफ चलते हैं तो प्रसिद्ध कैंची धाम या नीम करोली बाबा का मंदिर आता है । यहां पर जरूर रूकें और अगर मन हो तो यहीं पर बाहर नाश्ते वगैरा की भी काफी दुकाने हैं ।
कैंची धाम मंदिर |
अल्मोडा की पहचान — जब भी अल्मोडा जायें तो यहां की विशेष बाल मिठाई खाना और घर लाना ना भूलें । ये इस क्षेत्र की निशानी है और इसे खाकर आप निराश नही होंगें । वैसे तो बाल मिठाई आपको हल्द्धानी तक की दुकानो पर भी मिल जायेगी और कर्णप्रयाग भी लेकिन अल्मोडा शहर की बाल मिठाई अपने आप में अलग और विशेष है ।
Bal Mithai |
स्याही देवी मंदिर — Best places to visit in Almora - syahi devi temple अल्मोडा के पश्चिम में शीतलाखेत गांव की चोटी पर ये मंदिर बसा है । शानदार नजारे और मनोरम मौसम लेकिन रात को रूकने की व्यवस्था नही इसलिये शाम से पहले वापस आ जाना चाहिये ।
बिनसर वाइल्ड लाइफ —Best places to visit in Almora - Binsar wild life यदि आप बर्ड वाचिंग के शौकीन हैं तो बिनसर वाइल्ड लाइफ में ही एक या दो दिन बिता सकते हैं । यहां पर आपकी ट्रैकिंग तो होगी ही साथ में नये नये पक्षी भी देखने को मिलेेंगें ।
कटारमल सूर्य मंदिर — Best places to visit in Almora - Katarmal sun temple -13 वी शताब्दी का बना सूर्य मंदिर जिसे कत्यूडी राजा कटारमल द्धारा निर्मित कराया गया था । इतने प्राचीन मंदिर की पहचान कम ही है और ज्यादा लोग इसे देखने नही जा पाते हैं लेकिन यदि आप अल्मोडा में हैं तो इस मंदिर को देखना बनता है । इस मंदिर को आप अल्मोडा या रानीखेत दोनो जगह से आराम से देख सकते हैं । यहां तक पहुंचना भी रोमांच से कम नही है ।
Katarmal temple almora |
नंदा देवी मंदिर — Best places to visit in Almora - Nanda devi templeअल्मोडा के बाजार के बीचोबीच ये मंदिर काफी श्रद्धा का केन्द्र है । यहां तक पहुंचने के लिये अपनी गाडी का लालच छोडना होगा और 100 मीटर के करीब चढाई चढनी होगी । यहां आने वाले इस मंदिर की साफ सफाई की प्रशंसा करना नही भूलते । इस मंदिर को भी 1000 साल पुराना बताया जाता है ।
रानीखेत और कौसानी — दोनो अपने आप में बहुत ही प्रसिद्ध हिल स्टेशन हैं लेकिन अल्मोडा से 50 किलोमीटर के दायरे में ही हैं । यदि आप अल्मोडा को अपना केन्द्र बनाते हैं तो आप इन दोनो अलग अलग दिशाओ में बसी जगहो को एक एक दिन में आराम से घूमकर आ सकते हैं ।
अल्मोेडा का दशहरा —Best places to visit in Almora - Dussera of Almora यदि आपके पास अक्टूबर में समय है तो अल्मोडा का प्रसिद्ध दशहरा देखने का मौका कतई नही चूकें । दशहरे पर यहां आकर आपको यहां की संस्कृति के बारे में बहुत सी बाते जानने को मिलेेंगी और आप इस मौके को भूल नही पायेंगें । लोकल लोगो और परम्पराओ के बारे में जानने के लिये इससे बढिया मौका हो ही नही सकता ।
आशा है आप अल्मोडा के बारे में काफी कुछ जान गये होेंगें । फिर भी यदि कोई कमी रह गयी हो या कोई सुझाव हो तो स्वागत है ।
स्वागत है ! अल्मोड़ा सच में किसी की हिटलिस्ट में नही होता , न जाने क्यों !!
ReplyDeleteकुछ करते हैं हिट अल्मोड़ा को भी खासकर बंगाल के लोग और विदेशी जिन्हे कसारदेवी के बारे में और वहाँ के हिमालयी द्र्श्यों के बारे में जानकारी होती है ।
Deleteसुन्दर प्रस्तुति हर्षिता ।
ReplyDeleteऔर आभार मनु जी।
Deleteधन्यवाद
Deleteहर्षिता जी अलमोडा शहर व आसपास बहुत जगह है देखने के लिए इस पोस्ट से पता चलता है। कसार देवी व कटारमल मन्दिर मेरी भी लिस्ट में शामिल है। बहुत सुंदर पोस्ट व जानकारी से भरी।
ReplyDeleteहर्षिता जी अलमोडा शहर व आसपास बहुत जगह है देखने के लिए इस पोस्ट से पता चलता है। कसार देवी व कटारमल मन्दिर मेरी भी लिस्ट में शामिल है। बहुत सुंदर पोस्ट व जानकारी से भरी।
ReplyDelete