छतरपुर दिल्ली में माता आदया कात्यायनी का मंदिर है । 1974 में इसकी स्थापना कर्नाटक के संत नागपाल ने की थी । बाबा पहले कुटिया में रहते...
छतरपुर दिल्ली में माता आदया कात्यायनी का मंदिर है । 1974 में इसकी स्थापना कर्नाटक के संत नागपाल ने की थी । बाबा पहले कुटिया में रहते थे फिर यहां पर मंदिर बना और दिल्ली में फिलहाल बडे मंदिरो में दूसरा स्थान रखने वाले इस मंदिर को 70 एकड में बसाया गया है । मंदिर परिसर में बीस छोटे बडे मंदिरो के अलावा स्कूल , अस्पताल आदि भी चलते हैं माता दुर्गा के छटवे स्वरूप माता कात्यायनी को समर्पित ये मंदिर लाखो देशी विदेशी श्रद्धालुओ की श्रद्धा का केन्द्र है । यहां पर आने के लिये मैट्रो स्टेशन छतरपुर है जो सबसे नजदीक है । वहां से उतरकर पैदल ही बडे आराम से आ सकते हैं । मंदिर परिसर में कई मंदिर और उनमें स्थापित बडी और विशाल मूर्तियां आकर्षण का केन्द्र हैं ।
मंदिर की निर्माण शैली लाजवाब है और मंदिर में सफेद संगमरमर का इस्तेमाल भी खूब किया गया है । वैसे आम दिनो में भी यहां पर काफी भीड रहती है पर नवरात्र के दिन यहां उत्सव की तरह हैं । मंदिर परिसर में माता दुर्गा के मुख्य मंदिर के अलावा अन्य देवी देवताओ के भी मंदिर हैं । मुख्य मंदिर में जाने के लिये जूते आदि सब बाहर रखना पडता है जबकि बाकी मंदिर परिसर में आप आराम से घूम सकते हैं केवल मंदिरो में जाने के लिये ही जूते आदि उतारने होंगें । मुख्य मंदिर को छोडकर बाकी जगहो पर फोटो खींचने की भी कोई मनाही नही है । खूबसूरत लान और बगीचो के साथ इस भक्ति भाव की यात्रा में पिकनिक का भी आनंद लिया जा सकता है । कुल मिलाकर सम्पूर्ण फैमिली पैकेज है इस मंदिर की यात्रा । कुतुबमीनार भी यहां से बहुत पास है जहां आप मैट्रो या बस पकडकर मुश्किल से बीस मिनट मे पहुंच जाओगे ।
Great to read. Amazing pics.
ReplyDeleteThe photos attached are very beautiful. This temple is a must place to visit. Thanks for sharing.
ReplyDeleteI love traveling and taking Pictures. I didn't visited Delhi yet. But planning trip to Delhi this year. Will be visiting this template too
ReplyDelete