सामने से दिखता एयरपोर्ट जोगर्स पार्क और गांधी पार्क दोनो पोर्ट ब्लेयर में बडे और बढिया पार्क हैं । जोगर्स पार्क तो जैसा कि नाम से ही...
सामने से दिखता एयरपोर्ट |
वैसे तो पोर्ट ब्लेयर या अंडमान साफ सुथरा है और शुद्ध भी पर यहां तो गजब की जगह है । ये काफी उंचाई पर है और उस उंचाई में भी ऐसी जगह है कि 360 डिग्री व्यू दिखता है । सामने एयरपोर्ट का नजारा है जिसे देखने से जी नही भरेगा । एयरपोर्ट के पास जितना हिस्सा पोर्ट ब्लेयर का बसा है वो दिखता है । थोडा और घूमते ही समुद्र और उसमें खडे बडे जहाज दिखने लगते हैं । ऐसे ही पीछे की ओर समुद्र दिखता है । सिर के उपर से छोटे जहाज भी आते रहते हैं और फिर पोर्ट ब्लेयर के आस पास के गांव दिखते हैं ।
जगह बढिया तो थी ही पर उसे चुनकर और मेहनत करके वाकई में देखने लायक बना दिया गया है । यहां करने के लिये कुछ नही है बस बैठकर देखते रहो चाहे जितनी देर
हमने अपने होटल से एक आटो कर लिया था और उसे बता दिया था कि हम रास्ते में जोगर्स पार्क में रूकेंगे थोडी देर के लिये । यहां पर हमारा इतना मन लगा कि घर वापसी से पहले एयरपोर्ट जाने में जो समय था वो भी हमने यहीं पर बिताया । इसके बाद आटो वाले को लेकर हम चले और हमने करीब एक किलोमीटर चलने के बाद गांधी पार्क पर रोक लिया । उसने वेटिंग चार्ज मांगा तो हमने यस कर दिया और गांधी पार्क में घुस गये । यहां पर दस रूपये का टिकट है । पार्क काफी बडा है और इसमें झील भी है । पार्क में गांधी जी की बडी सी प्रतिमा और जापानी मंदिर भी है । इसके अलावा इसमें सिर्फ बच्चो के खेलने का आइटम है । जोगर्स पार्क में जहां मन लुभाने वाले नजारे हैं वहीं ये एक सामान्य सा पार्क है इसलिये हमने इसमें ज्यादा समय नही लगाया और अपने अगले पडाव की ओर चल पडे
ANDAMAN-
एयरपोर्ट के पास बसी पोर्ट ब्लेयर की आबादी |
और ये एयरपोर्ट के दूसरी ओर |
जाट देवता और राजेश जाट |
मनोरम नजारा |
joggers park entrence and parking |
ये है पास के गांव |
समंदर भी यहीं से दिख जाता है |
lake at gandhi park |
Gandhi park |
Mahatama Gandhi |
Add caption |
Japani temple |
lake at park |
जाट तो जाट होवे किसी के भी कान पकड सकता है |
गांधी पार्क के सामने बच्चे |