इस पोस्ट में मै आपको दिखा रहा हूं चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक के सफर की विंडो सीट से झलकी । चेन्नई शहर उपर से कैसा दिखता है और पोर्ट ब्लेयर त...
इस पोस्ट में मै आपको दिखा रहा हूं चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर तक के सफर की विंडो सीट से झलकी । चेन्नई शहर उपर से कैसा दिखता है और पोर्ट ब्लेयर तक पहुंचने के रास्ते में कुछ ऐसे द्धीप हैं जिनका नाम मुझे भले पता ना हो पर उसे करीब से देखने की इच्छा जरूर हो आयी । उफ क्या जगह थी शायद इस पृथ्वी की सबसे खूबसूरत जगहो में से एक होगी ।
पोर्ट ब्लेयर पहुंचने के बाद उपर से जो नजारा दिखा वो बता देने के लिये काफी था कि हम बहुत ही खूबसूरत जगह पर पहुंच गये है जो कि दो रंगो को समेटेे हुए है हरा और नीला । यहां पर दो रंगो की ही बहुतायत है ।
ANDAMAN -
keywords - port blair photos , port blair by plane , port blair photography , andaman view by plan , andaman photos , andaman pictures , andaman tour , andaman tour route info,
Keywords- andmaan , andmaan and nicobaar , andmaan beaches , beach , crystal clear water , andmaan photos , andmaan travelogues , andmaan yatra , andmaan travel , know andmaan , andmaan hotels , andmaan hotel booking , andmaan travel info , andmaan flight,Andaman tour information , Andaman place to visit , Andaman crystal clear water , Andaman yatra , Andaman pictures , Andaman info, Andaman tour package , Andaman itinerary , Andaman 10 days itinerary , Andaman places information , Andaman places of interest