दिल्ली में ऐतिहासिक धरोहरो की कोई कमी नही है । पुराना किला और चिडियाघर दिल्ली के दो मशहूर पर्यटक स्थल हैं जो कि भारी भीड से लबालब रहते हैं ...
दिल्ली में ऐतिहासिक धरोहरो की कोई कमी नही है । पुराना किला और चिडियाघर दिल्ली के दो मशहूर पर्यटक स्थल हैं जो कि भारी भीड से लबालब रहते हैं । ऐसी ही एक जगह है खैर उल मनाजिल नाम की मस्जिद और शेरशाह दरवाजा
इतने बढिया स्मारक और धरोहर में मस्जिद रही होगी पर उसे अब भी चलाने से यहां के प्रति पर्यटको का आकर्षण नही है । इससे ज्यादा तो पुराने किले के खंडहरो में भीड रहती है । चूंकि इसे पूर्णत: एक मस्जिद का रूप दे दिया गया है । इस मस्जिद के नाम का अर्थ फारसी में होता है ' सब भवनो में उत्तम '
अंदर मस्जिद का खुला सहन है । सहन के पष्चिम में लिखी इबारत से पता चलता है कि मुगल बादशाह अकबर की दाई महामांगा ने 1561.62 ईस्वी में बनवाया था इसे । सहन के तीनो ओर कमरे बने हैं जिसे मदरसे के रूप में बताया जाता है । दालान में एक कुंआ है जो कि अभी चालू हालत में है और यहां के केयरटेकर ने बडी शान से बताया कि दिल्ली में शायद यही एक कुंआ है जो चालू है और इसका पानी बडा मीठा और ठंडा है । मै घूम रहा था तो उसने कहा अंदर घूमकर आओ मैने पूछा कि अंदर कुछ है ? उसने कहा नही तो फिर मै क्या करूंगा अंदर जाकर ?
इसी के बराबर में शेरशाह दरवाजा या लाल दरवाजा है । इसे दिल्ली के छटे शहर का दरवाजा कहा जाता है । सिवाय दरवाजे के यहां कुछ नही है । एक गेट है जिसको बंद किया गया है पर ताला नही है । मैने कैमरा निकालकर फोटो खींचना चाहा तो बराबर में खडे ट्रैफिक पुलिस वाले ने पूछा क्या कर रहा है ? मैने कहा — फोटो खींच रहा हूं । क्यों खींच रहे हो ? क्यूं कोई बैन है क्या ?तभी दूसरा पुलिस वाला आया और बोला खींच ले खींच ले इन खंडहरो में क्या रखा है और मैने फोटो खींचकर कैमरा बैग में रखा और अगली बस पकड ली । यहां से प्रगति मैदान के बस 5 रूपये लगते हैं । प्रगति मैदान से मैट्रो पकडकर मै जा पहुंचा नेहरू प्लेस
DELHI PLACES TO SEE -
Keywords - delhi tourist place , delhi tourist places photos , delhi tourism , delhi places to visit , delhi city , delhi heritage , delhi mosques , delhi travelogue , delhi history in hindi , delhi information in hindi , delhi yatra , how to visit delhi , how to see delhi , how to reach delhi , delhi zoo ,
Excellent post. I'm waiting for the weather in Delhi to improve and on the next rainy day will head to this Mosque! Thanks :)
ReplyDelete