समुद्र तल से 2623 मीटर की उंचाई पर स्थित है उटी की सबसे उंची चोटी जो कि डोडेबेटटा के नाम से जानी जाती है । इस चोटी से उटी के चारो ओर य...
समुद्र तल से 2623 मीटर की उंचाई पर स्थित है उटी की सबसे उंची चोटी जो कि डोडेबेटटा के नाम से जानी जाती है । इस चोटी से उटी के चारो ओर यानि 360 डिग्री का नजारा बहुत ही अच्छा दिखता है । उटी से 17 किलोमीटर दूर स्थित कुन्नूर कस्बे को भी इस चोटी से देखा जा सकता है । पर उटी की इस चोटी तक पहुंचना मजाक खेल नही है । ऐसा नही है कि यहां तक जाने के लिये आपको पैदल चलना पडेगा । चोटी तक गाडियां जाती हैं पर पीक सीजन में पर्यटको की भारी भीड को देखते हुए यहां पर जाम लगना आम बात है ।
उटी आने वाला हर कोई पर्यटक डोडेबेटटा जाना चाहता है इसलिये यहां तक पहुचंने के छोटे से रास्ते पर ट्रैफिक पुलिस द्धारा किये गये बहुत इंतजाम के बाद भी इंतजाम कम पड जाते हैं । नजीजा होता है इतना लम्बा जाम कि बहुत से लोग तो पैदल उतरकर ही चढना शुरू कर देते हैं । वैसे ये चोटी उटी से दस से ज्यादा किलोमीटर की दूरी पर है ।
चोटी के उपर मौसक के तो कहने ही क्या हैं । प्लेन से गये लोगो को एसी से ज्यादा ठंडक महसूस होती है और भुटटो और चाय काफी की बिक्री बढ जाती है । यहां पर चारो ओर घूमने के बाद एक टेलीस्कोप भी लगाया गया है जिसमें आप 5 रूपये देकर घाटी में दिख रहे गांवो को देख सकते हो । वैसे यहां पर अक्सर मौसम साफ नही रहता और मिल जाये तो आपकी किस्मत है । अगर ऐसा साफ मौसम मिल जाये तो ऐसा कहा जाता है कि कोयम्बटूर और मैसूर के प्लेन तक को इस चोटी से देखा जा सकता है ।
keywords - ooty , ooty tourist places , ooty place of interest,doddabetta , ooty weather , ooty information , ooty travelogue in hindi , ooty yatra , ooty photos , ooty images , ooty pictures , ooty travelogue