महाराष्ट्र के पुणे जिले की सहयाद्री की पहाडियो में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन खंडाला को चर्चा में ला दिया एक गाने ने । जब आमिर खान की फि...
महाराष्ट्र के पुणे जिले की सहयाद्री की पहाडियो में स्थित खूबसूरत हिल स्टेशन खंडाला को चर्चा में ला दिया एक गाने ने । जब आमिर खान की फिल्म का ये गाना हिंदुस्तान के बच्चे बच्चे की जुबान पर चढ गया 'आती क्या खंडाला ' तो लोगो में स्वभाविक रूप से इसके बारे में जानने की ललक उठी । वैसे तो ये एक आम सा पहाडी हिल स्टेशन है पर इसे खास इसकी लोकेशन से ज्यादा मुम्बई से इसकी नजदीकी ने बनाया है ।
मुम्बई की सडी गर्मी से निजात पाने के लिये जोडे में प्रेमी खासतौर पर सबसे नजदीकी ठंडी जगह के रूप में खंडाला के लिये निकल पडते हैं जहां पर वो दिन के दिन ही या फिर एक रात बिताकर आराम से आ सकते हैं ।
मै इसे सुंदर कहने के खिलाफ इसलिये हूं क्योंकि मैने जितने हिल स्टेशन देखे हैं उनमें ये सबसे नीचे है । समुद्र तल से केवल 625 मीटर की उंचाई पर स्थित यह जगह मुम्बई से 100 किलोमीटर के करीब है और यहां तक जाने के लिये पुणे और मुम्बई से साधनो की कमी नही है । मुम्बई से पुणे के लिये चलने वाली वोल्वो बसो में यहां तक जाना भी एक आकर्षण है । यहां की ठंडक को छोड दें तो यहां पर खास खंडाला में देखने के लिये बस एक पार्क ही है। जहां से चारो ओर का ठीक ठाक नजारा दिख जाता है । जैसा कि मैने पहले ही बताया कि तपती गर्मी से निजात पाने के लिये ये जगह बढिया है इसलिये यहां पर होटल भी काफी हैं ।
लोनावाला भी खंडाला से मिला हुआ है और केवल 4 किलोमीटर दूर है पर आपको पता ही नही लगता कि कब लोनावाला आया और कब खंडाला । हमारे साथी मा0 जी ने 20 दिन के टूर में एक ही जिद की थी कि खंडाला जरूर जाना है चाहे कुछ भी हो जाये । हम गोवा में थे और गोवा से सीधे दिल्ली आ सकते थे बडे आराम से पर मा0 जी की जिद की वजह से हमने अपने कार्यक्रम में थोडा बदलाव किया और गोवा से पुणे की ट्रेन का टिकट बुक कर लिया था ।
पुणे में हम सुबह सवेरे 5 बजे ही उतर गये और उसके बाद हमने वहां से मुम्बई जाने वाली बसो के बारे में पूछताछ की तो हमें एक आटो वाले ने वहां तक छोड दिया जहां पर मुम्बई जाने वाली वोल्वो बस खडी थी । किराया तो मुझे अब याद नही पर हम उसमें आराम से बैठकर लोनावाला में उतर गये । यहां पर हमने एक होटल में थोडी देर के लिये कमरा लिया इस कमरे में नहा धोकर और नाश्ता करने के बाद हम सब लोग फिर से एक आटो करके खंडाला के एक पार्क में पहुंचे । यहां पर हमने इस उजाड पार्क को देखा तो माथा पीट लिया । बहुत लोगो से पूछा भाई यही है क्या वो खंडाला जिसके गाने के बारे में सुना था तो एक दुकानदार ने कहा कि हां खंडाला तो यही है पर वो कहां है ? वो कौन ? वही जिसे आमिर बुलाता है आती क्या खंडाला तो हमने कहा कि हम तो भाई अपनी अपनी साथ ले रे हैं । तो वो दुकानदार बोला कि फिर आपको खंडाला में और क्या चाहिये ? कमरा लो और मजे करो ।
मतलब साफ था घुमक्कडो के लिये नही है जोडो के लिये है तो मात्र एक घंटा रूकने के बाद वहीं सडक से मुम्बई जाने वाली साधारण बस पकडी और मुम्बई पहुंच गये । अब पहुचं तो गये पर अभी काफी समय था और हमारी ट्रेन थकेली देहरादून एक्सप्रेस रात के ग्यारह बजे थी तो अब क्या किया जाये । पूरा दिन मुम्बई में ही थोडा मार्क्रिट में घूमने में बिताया और बाकी समय स्टेशन पर लोट मारी जैसे तैसे ट्रेन का समय और फिर ट्रेन में समय बिताया और तब कहीं जाकर घर पहुंचे ।
keywords - khandala , lonawala , mumbai nearby places , maharasthra tourist places , khandala tourist places , pune nearby places , mumbai pune expressway , aati kya khandala , khandala tourist places , lonavala , lonawala tourist place , khandala photos , khandala images , khandala places of intrests , mumbai places of visit .
मास्टर जी नै "आती क्या खंड़ाला" वाली खंडालण देखनी थी :)
ReplyDeleteकुछ फोटो और दिए होते ?
ReplyDeleteSome beautiful shots man...
ReplyDeleteपूना से मुंबई का वोल्वा बस AC का किराया सिर्फ 250 रु. है --- खंडाला ,लोनावला या माथेरान में देखने को कुछ खास नहीं है पर यह मुंबई की गर्मी से निजात दिलाता है यहाँ आकर दिल को सुकून मिलता है -- वैसे रात को यहाँ ठंडक भी हो जाती है --
ReplyDeleteअच्छा लिखा है आपने । एकदम सही बात है खंडाला आैर लोनावला में घूमने लायक कोई खास जगह नहीं है , हमारा अनुभव भी अापकी तरह ही रहा। फिल्मों की वजह से इन स्थानों के नाम जरूर प्रसिद्व हो गए है ।
ReplyDelete