भरी गर्मी में तपती दोपहरी में मेरी मां मुझे छोड गयी है । वो काम करने गयी है ताकि मै शाम को खाना खा पाउं । तब तक मै खेल लेता हूं । मुझे क...
भरी गर्मी में तपती दोपहरी में मेरी मां मुझे छोड गयी है । वो काम करने गयी है ताकि मै शाम को खाना खा पाउं । तब तक मै खेल लेता हूं । मुझे किसी से कुछ लेना देना नही है । मै अपनी ही दुनिया में मस्त हूं । मुझे अमीर बच्चो के जैसे नखरे भी नही आते । मै तो अपनी दुनिया और अपना घर इन्ही चार ईंटो में बनाने में जुटा हूं । आपको कैसी लगी मेरी दुनिया
Keywords - child image , child pictures ,children pictures, small child stories in hindi , child photography , some different photographs