नरेन्द्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाऐं उनके प्रधानमंत्री बनने के अलावा इन चुनावो में बडे बडे नेता...
नरेन्द्र मोदी जी को भारत का प्रधानमंत्री बनने पर हार्दिक शुभकामनाऐं
उनके प्रधानमंत्री बनने के अलावा इन चुनावो में बडे बडे नेताओ की दुर्गति पर फेसबुक पर जो चुटीली पोस्ट की गयी उनमें से कुछ यहां पर प्रस्तुत कर रहा हूं
*******रजत शर्मा एक बात कह रहे हैं कि जिसने भी मोदी को गाली दी उसे जनता ने धो धोकर मारा यकीन नही होता तो फारूख अब्दुल्ला , बेनी , इमरान मसूद , केजरीवाल , कुमार विश्वास , लालू , शरद यादव , जसवंत सिंह , कपिल सिब्बल , चिदंबरम , और ...............गिनती जारी है आप क्या कहते हो
********Modi's 'KEHAR' wipes out UPA Cabinet: Out of the 16 Cabinet ministers who contested Lok Sabha polls, 13 lost.
********बड़बोले कुमार विश्वास को मात्र 25527 मत मिले !! अपने आपको बड़ा क्रांतिकारी समझ रहा था !
विश्वास बाबु कविता से ताली बटोरना और वोट बटोरने में बहुत बड़ा फर्क होता है !
*******अब दो शब्द राजनीति में गाली बनेंगे "सेकुलरिज्म" और दूसरा "अल्पसंख्यक हित"
*******इस सुनामी में वो अंधे मारे गये जिन्हें लहर नही दिख रही थी और उन लंगड़े लोगों का भी बुरा हाल हुआ है जो जाति पाति की वैशाखी पर सवार हो कर आत्म मुग्ध थे। प्राकृतिक विपदा, भूकम्प ,सुनामी आदि में अंधड़ों - लंगड़ो का इसी तरह बुरा हाल होता है।
*******हराने के लिए बोला था, मटिया मेट करने को नहीं !!!! क्या मो दी जी आप भी ना
*******मोदी जी जब रजनीकान्त जी से मिले थे ... तभी आभास हो जाना चाहिए था कि कुछ न कुछ "बड़ा धमाका" तो होगा ही !!
*******कमलनाथ, ज्योतिरादित्य टाइप कुछ नेता सोच रहे हैं इससे तो हार ही गए होते...मोदी के सामने हर दिन घुट घुट कर संसद में जीने से तो
*******भावनाओं का उबाल है....शब्दों का अकाल है...
बस मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी मोदी....और मोदी
*******मोदी जी के लिए तो ज़रा मुश्किल है अब AICC के स्टाल पर चाय बेचना. मणिशंकर अय्यर चाहें तो अपने किसी दामाद को वो काउंटर एलॉट कर सकते हैं.
*******जिन्दगी में कभी भी मन उदास हो , और जोर जोर से हंसने का दिल करे तो अब आपको कपिल शर्मा की घिसी-पिटी कॉमेडी देखने की कोई जरूरत नहीं है
"हमारी सौ सीटें आ रहीं हैं जी " वाला वीडियो देख लेना
"मैंने सब लोगों से पुछा तो सबने यही कहा जी मोदी जी की कोई लहर-वहर नहीं है" वाला वीडियो देख लेना
"मेरे जीते-जी मोदी कभी प्रधानमंत्री नहीं बनेगा" लालू वाला वीडियो देख लेना
"बनारस की जनता ने अबकी बार तय कर लिया जी ,मोदी जी जैसे हवा हवाई नेता ढाई लाख से ज्यादा वोट से हार रहें हैं" वाला वीडियो देख लेना
और भी कई वीडियो हैं जिन्हें बार बार देख कर भी आपकी हंसी नहीं रुकनी आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा मात्रा में कॉमेडी वीडियों हैं
एन्जॉय
*******चमत्कार हुआ है जी ...पहली बार ''हाथी'' ने भी अंडा दिया....अरे ! और कहाँ अपने UP में...
*******Election Commission को सबसे ज्यादा पैसे की कमाई AAP पार्टी से हुई है !
421/443 सीटो की जमानत का पैसा EC के कोष मे गया !
..
*******आप पार्टी के गुर्गे( #AAPtards ) अब यह नारा लगायेगे
" अभी तो शीला हारी है अब पुतिन और ओबामा की बारी है !! "
*******पाकिस्तान में दस्त रोकने की दवाइयों की बिक्री में आज सुबह से अप्रत्याशित बढ़ावा देखने को मिला हैं।
*******संसद के बजट सत्र में विपक्ष की तरफ से कौन बोलेगा? राहुल? मुनमुन सेन?
*******नरेन्द्र मोदी की जीत ने साबित कर दिया है की आदमी तब ही सफल होता है जब माँ पास हो और बीवी दूर हो..
*******विश्वस्त सूत्रो से पता चला है कि, राखी सावंत को जो 15 वोट मिले है वो उन्ही 15 लड़को ने दिए थे जो राखी के स्वयंवर में आये थे
*******मायावती को भी समय रहते अपना घर बसा लेना चाहिए था. उत्तर प्रदेश की जनता ने दरियादिली दिखाते हुए सपा और कांग्रेस परिवार को बचा दिया है. जाहिर तौर पर जनता हाथी को भी अंडा नहीं देने देती।
*******अरविन्द केजरीवाल को इतनी तो सीट भी नहीं मिली जितने बेचारे को थप्पड़ पड़ गये....!!!!
*******साथियो केजरीवाल की क्रांति की लहर ही है की केजरीवाल ने कांग्रेस, सपा, बसपा, आरएलडी, डीएमके, एनसीपी का सफाया कर दिया है अब बस भाजपा का सफाया करना बाकि है।
*******AK सर जी ने कहा है कि वो मायावती से समर्थन लेकर सरकार बना सकते है।
आह आह पा की सीट -- 4
मायावती की सीट= 00
4+00=400
पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी सर जी की ।
मोदी - आओ मजे लेते हैं
अमित शाह : कैसे?
मोदी - मायावती को फोन लगाओ और पूछो , हमको समर्थन देंगी ?
हर वक़्त पत्रकारों को गाली देता था मगर मुझे आज वाकई लगता है की पत्रकारिता सच में बहुत मुश्किल और क्रन्तिकारी काम है .....
अपनी आँखों के सामने अपने दुश्मन को जीतते देखना ,बहते आंसू रोक और अपनी भावनाओं पर काबू पा कर रिपोर्टिंग करते रहना वाकई बड़ी बात है
अंजना ,रविश ,पुन्य प्रसून आदि पत्रकारों ............... आप महान हो
केजरीवाल का लेटेस्ट आरोप :
मोदी को काशी की जनता ने वोट नहीं दिए काशी की जनता मुझे प्यार करती है मोदी ने गुजरात के लोगो को काशी में वोट डालने के लिए बुलाया था मैं धरना दूंगा बताओ कहा दूँ sms करके
सभी जगह मोदी मोदी मोदी अरे किसी ने भी एन डी तिवारी को फ़ोन करके पूछा की दादाजी सुहागरात कैसी रही ??
कुमार विस्वास की भी जमानत जब्त ---अरे जमानत जब्त तो बिना एक दिन प्रचार करे भी हो जाती उसके लिए इतनी मेहनत की क्या जरुरत थी -
सभी लाइने फेसबुक से साभार । कृपया पोस्ट को आनंद उठाने के अंदाज में ही लें
"बनारस की जनता ने अबकी बार तय कर लिया जी ,मोदी जी जैसे हवा हवाई नेता ढाई लाख से ज्यादा वोट से हार रहें हैं" वाला वीडियो देख लेना
और भी कई वीडियो हैं जिन्हें बार बार देख कर भी आपकी हंसी नहीं रुकनी आम आदमी पार्टी के सबसे ज्यादा मात्रा में कॉमेडी वीडियों हैं
एन्जॉय
*******चमत्कार हुआ है जी ...पहली बार ''हाथी'' ने भी अंडा दिया....अरे ! और कहाँ अपने UP में...
*******Election Commission को सबसे ज्यादा पैसे की कमाई AAP पार्टी से हुई है !
421/443 सीटो की जमानत का पैसा EC के कोष मे गया !
..
*******आप पार्टी के गुर्गे( #AAPtards ) अब यह नारा लगायेगे
" अभी तो शीला हारी है अब पुतिन और ओबामा की बारी है !! "
*******पाकिस्तान में दस्त रोकने की दवाइयों की बिक्री में आज सुबह से अप्रत्याशित बढ़ावा देखने को मिला हैं।
*******संसद के बजट सत्र में विपक्ष की तरफ से कौन बोलेगा? राहुल? मुनमुन सेन?
*******नरेन्द्र मोदी की जीत ने साबित कर दिया है की आदमी तब ही सफल होता है जब माँ पास हो और बीवी दूर हो..
*******विश्वस्त सूत्रो से पता चला है कि, राखी सावंत को जो 15 वोट मिले है वो उन्ही 15 लड़को ने दिए थे जो राखी के स्वयंवर में आये थे
*******मायावती को भी समय रहते अपना घर बसा लेना चाहिए था. उत्तर प्रदेश की जनता ने दरियादिली दिखाते हुए सपा और कांग्रेस परिवार को बचा दिया है. जाहिर तौर पर जनता हाथी को भी अंडा नहीं देने देती।
*******अरविन्द केजरीवाल को इतनी तो सीट भी नहीं मिली जितने बेचारे को थप्पड़ पड़ गये....!!!!
*******साथियो केजरीवाल की क्रांति की लहर ही है की केजरीवाल ने कांग्रेस, सपा, बसपा, आरएलडी, डीएमके, एनसीपी का सफाया कर दिया है अब बस भाजपा का सफाया करना बाकि है।
*******AK सर जी ने कहा है कि वो मायावती से समर्थन लेकर सरकार बना सकते है।
आह आह पा की सीट -- 4
मायावती की सीट= 00
4+00=400
पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी सर जी की ।
मोदी - आओ मजे लेते हैं
अमित शाह : कैसे?
मोदी - मायावती को फोन लगाओ और पूछो , हमको समर्थन देंगी ?
हर वक़्त पत्रकारों को गाली देता था मगर मुझे आज वाकई लगता है की पत्रकारिता सच में बहुत मुश्किल और क्रन्तिकारी काम है .....
अपनी आँखों के सामने अपने दुश्मन को जीतते देखना ,बहते आंसू रोक और अपनी भावनाओं पर काबू पा कर रिपोर्टिंग करते रहना वाकई बड़ी बात है
अंजना ,रविश ,पुन्य प्रसून आदि पत्रकारों ............... आप महान हो
केजरीवाल का लेटेस्ट आरोप :
मोदी को काशी की जनता ने वोट नहीं दिए काशी की जनता मुझे प्यार करती है मोदी ने गुजरात के लोगो को काशी में वोट डालने के लिए बुलाया था मैं धरना दूंगा बताओ कहा दूँ sms करके
सभी जगह मोदी मोदी मोदी अरे किसी ने भी एन डी तिवारी को फ़ोन करके पूछा की दादाजी सुहागरात कैसी रही ??
कुमार विस्वास की भी जमानत जब्त ---अरे जमानत जब्त तो बिना एक दिन प्रचार करे भी हो जाती उसके लिए इतनी मेहनत की क्या जरुरत थी -
सभी लाइने फेसबुक से साभार । कृपया पोस्ट को आनंद उठाने के अंदाज में ही लें
मस्त
ReplyDeleteब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन अपना अपना नज़रिया - ब्लॉग बुलेटिन मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !
ReplyDeleteगजब!
ReplyDelete