औरंगाबाद से 39 किमी0 की दूरी पर एलोरा की गुफाऐं हैं । यहां पर 34 गुफा हैं । बेसाल्टिक की पहाडी के किनारे बनी इन गुफाओ में हिंदू , बौद्ध और ...
औरंगाबाद से 39 किमी0 की दूरी पर एलोरा की गुफाऐं हैं । यहां पर 34 गुफा हैं । बेसाल्टिक की पहाडी के किनारे बनी इन गुफाओ में हिंदू , बौद्ध और जैन धर्म का संगम देखने को मिलता है । यहां पर 12 गुफाऐं बौद्ध धर्म की , 17 हिंदू धर्म की और 5 जैन धर्म की गुफाऐं हैं । बौद्ध धर्म की ज्यादातर गुफाओ में बुद्ध की मूर्तियो के द्धारा उनके जीवनकाल को दर्शाया गया है ।
इन गुफाओ को राष्ट्रकूट वंश् के द्धारा बनवाया गया था । पांचवी और दसवीं शताब्दी में बनी इन गुफाओ में हिंदू , जैन और बौद्ध धर्म में धार्मिक सदभाव भी देखने को मिलता है । यहां की मूर्तिकला ऐसी जीवंत है कि लगता है कि अभी बोल पडेंगी मूर्तियां । रास्ते में औरंगाबाद दुर्ग पडता है जिसके चारो तरफ खुदी खाईयां बता देती हैं कि अपने आखिरी दिनो में यहां पर बसेरा करने वाले औरंगजेब ने इसे सुरक्षित बनाने के लिये काफी मेहनत की थी । ये कुछ कुछ आगरा के किले जैसा ही था । रास्ते में एक जगह अमरूद रखे विक्रेता दिखायी दिया । उसके अमरूद बीच से लाल दिख रहे थे जिसे देखकर हम ललचा उठे और गाडी मोडकर वापस आया गया । यहां आकर पता चला कि वो अमरूद लाल नही था बल्कि एक अमरूद को बीच में से काटकर उस पर लाल रंग लगाकर हरे हरे अमरूदो के बीच में रख दिया गया था । अच्छी मार्केटिंग फिर तो अमरूद ले ही लिये गये ।
इस इलाके में गर्मी काफी रहती है । एलोरा की मूर्तिकलाओ की शैली पर ही नही बल्कि ये कैसे बनायी गयी होंगी इस पर ना जाने कितने शोध हुए होंगे और होते रहेंगें । कहीं पर ये मूर्तिया पत्थरो को काटकर अलग से बनायी गयी हैं तो कहीं कहीं पर ये दीवारो में ही चित्रित कर दी गयी हैं ।
जब भी हम अजंता और एलोरा का नाम लेते हैं तो हमें लगता है कि ये दोनो एक ही हैं जैसे दमन और दीव एक दूसरे से 700 किमी0 की दूरी पर हैं वैसे ही अजंता और एलोरा एक दूसरे से करीब 100 किलोमीटर दूर हैं । यहीं नही एलोरा की गुफाऐं एक दूसरे से काफी हटकर हैं और काफी बडे क्षेत्र में फैली हुई हैं जबकि अजंता की गुफाऐं एक के बाद एक बराबर लगी हुई हैं । अजंता की गुफाओ की खास बात ये भी है कि ये एक ही पहाड को काटकर बनायी गयी है जबकि एलोरा में कई पहाडियो में यही कार्य किया गया है ।इन गुफाओ में जाने का मतलब है प्रकृति और इतिहास से साक्षात्कार करना । यहां पर चमक दमक नही है । शैक्षणिक और ऐतिहासिक जानकारी का खजाना भरने के लिये यहां आना श्रेयस्कर है जबकि भारी भीड होते हुए भी मनोरंजन का जरिया नही है । विदेशी तो इन गुफाओ पर लटटू हैं । दुनिया के ज्यादातर देशो के लोग आपको यहां पर मिल जायेंगें । अजंता में हमें चमकदार पत्थर बेचने वाले बहुत मिले जो कि इन पत्थरो के तरह तरह की चीजे बनाकर बेचते हैं । यहां मोलभाव की कोई सीमा नही है और हर अगली दुकान पर आपको पहले से सस्ता मिल सकता है । औरतो के लिये तो ये शापिंग हब है वो भी ऐसे सामानो की जिसे दिखाकर वे अपने आस पडौस वालो को जलने के लिये मजबूर कर सकती हैं
NORTH INDIA YATRA-
यहां सोमवार का अवकाश रहता है ये गुफाऐं यूनेस्को द्धारा संरक्षित स्मारक हैं
aurangabad fort |
आंखो को धोखा देते लाल लाल अमरूद |
our car |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
Ellora caves , Aurangabad , maharashtra , एलोरा की गुुफाऐं , औरंगाबाद , महाराष्ट्र |
एलोरा की कैलाश गुफ़ा का निर्माण शिल्पियों का अद्भुत कार्य है, कुछ शताब्दियों के बाद इन्हें मानव निर्मित न मान कर परग्रहियों (एलियन) द्वारा निर्मित माना जाएगा।
ReplyDeleteअच्छी तस्वीरे देख कर मन चाहता है की हम भी चले आए उस काल मे जब इनका निर्माण हो रहा था.
ReplyDeletewah bahut hi badiya pics...
ReplyDeleteवाह इतिहास काल का जवाब नहीं बहुत ही उत्तम तस्वीर - www.hindigyan77.blogspot.com
ReplyDelete