भरतपुर राष्ट्रीय वन्य अभ्यारण्य के भ्रमण के दौरान एक बहुत ही सुंदर बत्तख देखने को मिली । आधिकारिक रूप से मेरे जेसे भुलक्कड को अगर कोई...
भरतपुर राष्ट्रीय वन्य अभ्यारण्य के भ्रमण के दौरान एक बहुत ही सुंदर बत्तख देखने को मिली । आधिकारिक रूप से मेरे जेसे भुलक्कड को अगर कोई बता भी देता तो मुझे उसका नाम नही याद रहता पर इसने मेरा मन मोह लिया अपने रंग रंगीले स्वभाव की वजह से अपनी रंग बिरंगी चोंच की वजह से मन मोहने वाली थी । आपको क्या ऐसा नही लगता
Add caption |