jammu and kashmir stal पिछली दो बार से दिल्ली में आयोजित होने वाले इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने का मौका मिला । दोनो बार पूरे परिवार के ...
jammu and kashmir stal |
पिछली दो बार से दिल्ली में आयोजित होने वाले इन्टरनेशनल ट्रेड फेयर में जाने का मौका मिला । दोनो बार पूरे परिवार के साथ गये । 2012 में ट्रेड फेयर में गये तो काफी फोटो लिये जिन्हे मै इस पोस्ट में तथा अगली पोस्ट में प्रकाशित कर रहा हूं ।
ट्रेड फेयर में जाने के लिये पैदल चलने का भी खूब स्टेमिना होना चाहिये । ये इतना बडा है कि इसे आप कितनी भी कोशिश करें एक दिन में नही घूम सकते हैं । वैसे तो यहां पर बताने के लिये कम और दिखाने के लिये ज्यादा है । व्यापार मेला दिल्ली की पहचान बन चुका है और इसे देखने के लिये व्यस्त दिनो में एक लाख या इससे भी ज्यादा दर्शक पहुंचते हैं ।
इंडिया ट्रेड प्रमोशन आर्गेजनाइजेशन द्धारा इस व्यापार मेले को आयोजित किया जाता है और इस बार इसका नाम इंडिया इंटरनेशनल ट्रेड फेयर कर दिया गया था क्योंकि अब इसमें अन्य देशो के व्यापारी भी प्रतिभाग करते हैं । जब हम गये तो वहां पर एक हाल में कई सारे देशो के व्यापारी अपना माल लेकर आये थे जिसकी खूब बिक्री भी हो रही थी ।
ये मेला अपने साथ कुछ नयी चीजे भी लेकर आता है जिसका मकसद सिर्फ बिक्री ही नही होता । हर साल कुछ उत्पादो की धूम मचती है । यहां पर राज्यो के हाल के अलावा श्रेणीवार हाल हैं जैसे किसी हाल में रसोई से सम्बंधित तो किसी हाल में कपडो की ही बिक्री होती है ।
ये मेला अपने साथ कुछ नयी चीजे भी लेकर आता है जिसका मकसद सिर्फ बिक्री ही नही होता । हर साल कुछ उत्पादो की धूम मचती है । यहां पर राज्यो के हाल के अलावा श्रेणीवार हाल हैं जैसे किसी हाल में रसोई से सम्बंधित तो किसी हाल में कपडो की ही बिक्री होती है ।
यह मेला 14 से 27 नवम्बर के आसपास हर साल दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित किया जाता है । पहले कुछ दिन ये केवल व्यापारियो के लिये ही खुला होता है उसके बाद आम दर्शको के लिये खोल दिया जाता है । ये मेला कई देशो के भारत से व्यापार संबंधो का बढिया साधन बन गया है । यही नही मेरी नजर में ये उन लोगो के लिये स्वर्ग है जो कुंए के मेंढक की तरह घर से नही निकलते घूमने के लिये तो उन लोगो के लिये तो ये पूरे हिंदुस्तान को एक जगह समेटकर लाने जैसा है ।
चूंकि मेला काफी बडा होता है तो फोटो भी काफी थे जिनमें से छांटते छांटते भी करीब 40 फोटो आपको दिखाने के लिये पोस्ट में डाले जो कि एक पोस्ट में ज्यादा हो जाते इसलिये एक पोस्ट इसी के उपर कुछ रोचक चित्रो के साथ कल भी प्रकाशित होगी
बहुत बढिया लगभग पुरा मेला ही घुमा दिया.
ReplyDeleteमै भी हर साल जाता हुं, पिछले साल तो मेरा फोन ही चुरा लिया वहां पर.