लीविंग रूट ब्रिज को देखने के बाद हम एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का पुरस्कार जीते हुए गांव को देखने गये । वहीं थोडी दूरी पर चर्च के पास में ट्...
लीविंग रूट ब्रिज को देखने के बाद हम एशिया के सबसे स्वच्छ गांव का पुरस्कार जीते हुए गांव को देखने गये । वहीं थोडी दूरी पर चर्च के पास में ट्री हाउस था । पेड पर मचान के तरीके से बांसो द्धारा सुंदर तरीके से एक कमरे का घर बनाया हुआ था । इस तरीके को देखकर मै तो बहुत प्रभावित हुआ ।
रैम्पस की तरीके से उपर चढने का जुगाड बनाया हुआ था सीढीयो के जैसा नही । इस ट्री हाउस की तीन खास बाते थी । एक तो इस ट्री हाउस के उपर चढकर इसको देखने का । दूसरा यहां से पास ही में बने चर्च का बहुत ही सुंदर नजारा देखने को मिलता है । तीसरा यहां से बांग्लादेश का भी नजारा देखने को मिलता है । हालांकि ये नजारा दूरबीन या जूम कैमरे से ही बढिया दिखता है । नंगी आंखो से भी बढिया दिखता है पर हमारे कैमरे से इतना बढिया नही आ पाया ।
इस ट्री हाउस को देखने के लिये भी 20 रूपये प्रति आदमी का टिकट था । लवी तो उपर नही गयी पर मै जरूर गया । टिकट देने के लिये दो बच्चे बैठे थे जिनमें से एक थोडा बडा और एक बच्चा था ।उसके बाद मै नीचे उतरा और हम दोनो चर्च में भी गये पर वहां पर दरवाजा बंद था । खुलवाने की हमने कोशिश नही की । एक स्थानीय महिला को देखा तो उनसे एक फोटो खिंचवाने की रिक्वेस्ट की तो उन्होने बडे प्यार से हमारी धर्मपत्नी जी की साथ फोटो खिंचवाया ।
nice captures
ReplyDeleteWow...fantastic job!
ReplyDeleteBrilliantly captured !! :)
ReplyDeleteWow....great
ReplyDeleteबहुत सुन्दर प्रस्तुति।
ReplyDelete--
आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल मंगलवार (18-03-2014) को "होली के रंग चर्चा के संग" (चर्चा मंच-1555) पर भी होगी!
--
सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
--
रंगों के पर्व होली की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ
कामना करता हूँ कि हमेशा हमारे देश में
परस्पर प्रेम और सौहार्द्र बना रहे।
सादर...!
डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'
this is awesome... sigh I missed it when I went there on vacation. Thanks for sharing :)
ReplyDeleteवाह, पेड़ों के बीच से प्रकृति को देखने का आनन्द ही कुछ और है।
ReplyDeleteबेहद सुंदर..यहाँ घूमने को मन ललचा उठा
ReplyDelete