सिक्किम Sikkim पूर्वोत्तर North east का एक राज्य है जो कि सात राज्यो में से एक है सो सात बहनो ( Seven sister ) के नाम से जाने जाते हैं ...
सिक्किम Sikkim पूर्वोत्तर North east का एक राज्य है जो कि सात राज्यो में से एक है सो सात बहनो ( Seven sister ) के नाम से जाने जाते हैं । सिक्किम चीन , नेपाल और भूटान की सीमाओ से मिला हुआ है । बर्फ से ढके पहाडो और हरी भरी वादियो से किसी के भी ह्रदय में जगह बनाने में सक्षम है ये राज्य । इस राज्य का काफी बडा हिस्सा वनो से ढका है ।
सिक्किम राज्य तीन भागो में बंटा है ----------------------
नार्थ सिक्किम ( North Sikkim )
ईस्ट सिक्किम ( East Sikkim )
साउथ सिक्किम ( South Sikkim )
नार्थ सिक्किम में आप घूम सकते हैं------------------------
गंगटोक ( Gangtok )
रमटेक मोनेस्ट्री ( Rumtek Gompa )
नाथूला दर्रा ( Nathula Pass )
छांगू लेक ( Changhu Lake )
वेस्ट सिक्किम ( West Sikkim)--------------
पेलिंग ( Pelling )
Tashiding
yuksome
kecheperi lake
भाषा — इस राज्य की प्रमुख भाषा नेपाली है लेकिन यहां पर हिंदी , तिब्बती और अंग्रेजी भी प्रमुखता से बोली जाती हैं ।
सिक्किम तक कैसे पहुंचे — ( How to reach sikkim ) सिक्किम में कोई रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट नही है । सिक्किम तक जाने के लिये सडक मार्ग ही है जो कि पश्चिम बंगाल से जुडा है ।
एंट्री परमिट —( Entry parmit to sikkim ) सिक्किम में ज्यादातर बार्डर के आसपास की जगहो पर घूमने के लिये इनर लाइन परमिट ( inner line permit ) लगता है । ये एक कागज होता है जिसमें आपके पासपोर्ट ( passport ) या फिर पहचान पत्र ( voter id card ) की डिटेल के अलावा आपके घूमने की तिथि और अवधि अंकित होती है । परमिट लेने के लिये आपको कागजी कार्यवाही पूरी करनी होगी जिसमें कुछ समय लगता है । आपको एक फार्म भरना होगा और दो पासपोर्ट फोटो देने होंगें । परमिट आपको दार्जिलिंग से भी मिल सकता है जो कि ओल्ड बील्वड होटल के अंदर है । परमिट सिलीगुडी से भी बनवाया जा सकता है । यहां पर सिक्किम टूरिज्म सैंटर है जो कि एस एन टी बस स्टैंड ( s.n.t. bus stand ) जहां से सिक्किम के लिये सरकारी बसे (Goverment bus )मिलती हैं , में स्थित है । जिस एरिया में ये बस स्टैंड है उसे प्रधान नगर के नाम से भी जाना जाता है और यहां तक रिक्शा या आटो लेकर पहुंचा जा सकता है ।
ज्यादातर लोग जो कि सिक्किम घूमने जाने के लिये किसी टूर आपरेटर (Tour and travel agency) या टैक्सी आपरेटर की सेवाऐं लेते हैं उनके लिये परमिट की कोई टेंशन नही होती है । उनका परमिट संबधित आपरेटर खुद बनवा देता है ।
हवाई मार्ग के द्धारा —( Sikkim by plane ) हवाई जहाज से आने के लिये सिक्किम का नजदीकी एयरपोर्ट बागडोगरा (Bagdogara )है जो कि गंगटोक से 125 किलोमीटर दूर है । सभी प्रमुख कम्पनियो की सेवा यहां पर उपलब्ध है । बागडोगरा से गंगटोक के लिये हैलीकाप्टर सेवा भी उपलब्ध है ।
रेल मार्ग द्धारा — ( Sikkim by train )नजदीकी रेलवे स्टेशन सिलीगुडी और न्यूजलपाईगुडी हैं जो कि अगल बगल ही हैं । कोलकाता से यहां पर आने के लिये भी बहुत सारी रेलगाडियां हैं । रेलवे स्टेशन के बाहर आपको गंगटोक के लिये बहुत सारी टैक्सियां उपलबध हैं ।
बस के द्धारा — ( Sikkim by bus )सिक्किम सरकार द्धारा बस की भी सुविधा है जो आपको एसएनटी बस स्टैंड पर मिल जायेंगी ।
कब जायें —(when to go Sikkim ) अप्रैल , मई से लेकर मध्य नवम्बर तक घूमने के लिये बढिया समय है । सर्दियो में बर्फ का ज्यादा आनंद मिल सकता है पर उस समय में रास्ते बंद और भूस्खलन का खतरा रहता है ।
क्या देखें — ( What to see in Sikkim ) ( Tourist attraction in sikkim )
कंचनजंघा का मनोरम दृश्य जो कि दुनिया की तीसरी सबसे उंची चोटी है । हालांकि इसके लिये मौसम का साथ देना बहुत जरूरी है ।
सिक्किम में कई ट्रैकिंग रूट भी हैं
रंग बिरंगे बौद्ध गोम्पाओ के लिये भी लोग यहां पर आते हैं । इनमें से कई पुराने और ऐतिहासिक दृष्टि से भी बढिया हैं ।
यहां के लोगो को देखना और मिलना भी एक अलग अनुभव है
आप सिक्किम की मेरी पूरी यात्रा इन लिंक पर क्लिक करके भी पढ सकते हैं ।
1-Njp to gangtok ,न्यूजलपाई गुडी से गंगटोक , Sikkim
2-Gangtok City ,sikkim ,गंगटोक शहर , सिक्किम
3-Changu lake ,Sikkim ,छांगू लेक , सिक्किम
4-Baba harbhajan temple , sikkim , बाबा हरभजन मंदिर , सिक्किम
5-Elephant lake and fall,sikkim ,एलिफेंटा लेक और झरना , सिक्किम
6-MG road , Gangtok, sikkim ,एम जी रोड , गंगटोक , सिक्किम
7-To Lachung , Gangtok , Sikkim , लाचुंग के लिये , गंगटोक , सिक्किम
8- seven sister fall , sikkim , gangtok, सेवन सिस्टर फाल , गंगटोक , सिक्किम
9-Naga fall , gangtok , sikkim, नागा फाल , गंगटोक , सिक्किम
10-Bold and Beautiful roads of Sikkim , खतरनाक रास्तो के साथ सफर
11-lachung main stay, लाचुंग में रात्रि विश्राम
12-vally of flowers ,यूमथांग वैल्ली , वैल्ली आफ फलावर
13-Lachung to Gangtok , लाचुंग से गंगटोक
14--Gangtok local sightseeing , गंगटोक के स्थानीय पर्यटक स्थल
कब जायें —(when to go Sikkim ) अप्रैल , मई से लेकर मध्य नवम्बर तक घूमने के लिये बढिया समय है । सर्दियो में बर्फ का ज्यादा आनंद मिल सकता है पर उस समय में रास्ते बंद और भूस्खलन का खतरा रहता है ।
क्या देखें — ( What to see in Sikkim ) ( Tourist attraction in sikkim )
कंचनजंघा का मनोरम दृश्य जो कि दुनिया की तीसरी सबसे उंची चोटी है । हालांकि इसके लिये मौसम का साथ देना बहुत जरूरी है ।
सिक्किम में कई ट्रैकिंग रूट भी हैं
रंग बिरंगे बौद्ध गोम्पाओ के लिये भी लोग यहां पर आते हैं । इनमें से कई पुराने और ऐतिहासिक दृष्टि से भी बढिया हैं ।
यहां के लोगो को देखना और मिलना भी एक अलग अनुभव है
आप सिक्किम की मेरी पूरी यात्रा इन लिंक पर क्लिक करके भी पढ सकते हैं ।
1-Njp to gangtok ,न्यूजलपाई गुडी से गंगटोक , Sikkim
2-Gangtok City ,sikkim ,गंगटोक शहर , सिक्किम
3-Changu lake ,Sikkim ,छांगू लेक , सिक्किम
4-Baba harbhajan temple , sikkim , बाबा हरभजन मंदिर , सिक्किम
5-Elephant lake and fall,sikkim ,एलिफेंटा लेक और झरना , सिक्किम
6-MG road , Gangtok, sikkim ,एम जी रोड , गंगटोक , सिक्किम
7-To Lachung , Gangtok , Sikkim , लाचुंग के लिये , गंगटोक , सिक्किम
8- seven sister fall , sikkim , gangtok, सेवन सिस्टर फाल , गंगटोक , सिक्किम
9-Naga fall , gangtok , sikkim, नागा फाल , गंगटोक , सिक्किम
10-Bold and Beautiful roads of Sikkim , खतरनाक रास्तो के साथ सफर
11-lachung main stay, लाचुंग में रात्रि विश्राम
12-vally of flowers ,यूमथांग वैल्ली , वैल्ली आफ फलावर
13-Lachung to Gangtok , लाचुंग से गंगटोक
14--Gangtok local sightseeing , गंगटोक के स्थानीय पर्यटक स्थल
ये प्रयास था मेरा आपको सिक्किम के बारे में अपने टूर की प्लानिंग बनाने के लिये सहायता करने का । अगर इसमें कुछ कमी रही हो अथवा कुछ सुझाव हो तो जरूर बताईयेगा
पूर्वोत्तर राज्यो की सारी पोस्ट यहां पर भी पढ सकते हैं
सिक्किम
1-Njp to gangtok ,न्यूजलपाई गुडी से गंगटोक , Sikkim
2-Gangtok City ,sikkim ,गंगटोक शहर , सिक्किम
3-Changu lake ,Sikkim ,छांगू लेक , सिक्किम
4-Baba harbhajan temple , sikkim , बाबा हरभजन मंदिर , सिक्किम
5-Elephant lake and fall,sikkim ,एलिफेंटा लेक और झरना , सिक्किम
6-MG road , Gangtok, sikkim ,एम जी रोड , गंगटोक , सिक्किम
7-To Lachung , Gangtok , Sikkim , लाचुंग के लिये , गंगटोक , सिक्किम
8- seven sister fall , sikkim , gangtok, सेवन सिस्टर फाल , गंगटोक , सिक्किम
9-Naga fall , gangtok , sikkim, नागा फाल , गंगटोक , सिक्किम
10-Bold and Beautiful roads of Sikkim , खतरनाक रास्तो के साथ सफर
11-lachung main stay, लाचुंग में रात्रि विश्राम
12-vally of flowers ,यूमथांग वैल्ली , वैल्ली आफ फलावर
13-Lachung to Gangtok , लाचुंग से गंगटोक
14--Gangtok local sightseeing , गंगटोक के स्थानीय पर्यटक स्थल
मेघालय
Shillong Arrival and Story of Camera lost , शिलांग आगमन और कैमरा गुम होना
Nokhali waterfall , shillong , Meghalaya, नौखाली फाल , शिलांग , मेघालय
Bamboo flower ,Shillong meghalaya ,बांस के फूल,शिलांग , मेघालय
eco park , cherapunji , shillong , ईको पार्क , चेरापूंजी , शिलांग
Pillor Rock , Cherrapunji , meghalaya ,पिलर राक , चेरापूंजी , मेघालय
Cherrapunji , seven sister fall , meghalaya , सात कन्या झरना , थंगखरंग पार्क , चेरापूंजी
Elephanta fall , cherrapunji , meghalaya , ऐलीफेंटा फाल , एयरफोर्स म्यूजियम , चेरापूंजी , मेघालय
Shillong peak and police bazaar , Shillong ,शिलांग पीक और पुलिस बाजार , शिलांग , मेघालय
Shillong peak to Riwai village ,meghalaya ,शिलांग पीक से रिवाई गांव ,मेघालय
riwai village , meghalaya ,रिवाई गांव , मेघालय
living root bridge , meghalaya ,लीविंग रूट ब्रिज , मेघालय
Tree House , meghalaya ,ट्री हाउस , मेघालय
Natural balancing rock , cherrapunji , meghalaya , नेचुरल बैलेसिंग राक , चेरापूंजी , मेघालय
asia`s Cleanest village , mawlynnong,meghalaya,एशिया का सबसे स्वच्छ गांव , मेघालय
cherrapunji to shillong , meghalaya ,चेरापूंजी से शिलांग , मेघालय
ward lake , shillong ,वार्डस लेक , शिलांग
umiam lake ( bara pani) , Shillong , उमियाम (बडा पानी) झील , शिलांग
आसाम
1-Kaziranga National Park, Assam
2-kamakhya temple , Assam ,( 51 Shaktipeeth ) योनि की पूजा , अदभुत कामाख्या मंदिर , गुवाहटी , आसाम
3-Tirupati balaji temple ,guwahti ,तिरूपति बालाजी मंदिर , गुवाहटी
4-Vashistha ashram ,Guwahti , assam, वशिष्ठ आश्रम , गुवाहटी , आसाम
5- Regional Science Centre, Guwahati, popularly known as Science Museum
उपयोगी जानकारी, भ्रमण के पहले आपसे चर्चा भी की जायेगी।
ReplyDeleteसिक्किम के बारे में पूरी जानकारी ....इसके लिए आपका आभार...| लिखते रहे ऐसे ही सारांश जिससे लोगो को अपना टूर कार्यक्रम बनाने में साहयता मिलती रहे....
ReplyDeleteअच्छी जानकारी मिली आपकी हर एक लेख से.
ReplyDeleteयूजफुल !
ReplyDeleteVery Useful knowledge in sikkim.
ReplyDeleteबहुत सुंदर अच्छा लगा
ReplyDelete