Dal lake ,dharamshala , himachal इस पूरे रास्ते में एक रात के लिये गये टैंट ने भी हमारी कम मुसीबते नही कर रखी थी । साढे छह किलो का टैंट ...
Dal lake ,dharamshala , himachal |
इस पूरे रास्ते में एक रात के लिये गये टैंट ने भी हमारी कम मुसीबते नही कर रखी थी । साढे छह किलो का टैंट जिसके पास भी आ जाता बस उसकी मुसीबत हो जाती । जाते समय आधा रास्ता अकेले जाट देवता ने ही उठाये रखा था । हम सबके पास अपने अपने स्लीपिंग बैग और कपडो के बैग् थे । यानि हर बंदे का पास अपना दस किलो सामान होने के बाद जब टैंट आ जाता तो बस पूछो मत उसे लेकर चढना कैसा होता ?
KARERI YATRA -
जब हम उसी जगह पहुंचने वाले थे यानि सतोवरी से करीब एक किलोमीटर आगे जहां से सडक खत्म हो जाती है तो बारिश फिर से शुरू हो गयी । इस बार बचने के लिये यहीं पर पास में एक इमारत दिखायी दी । ये एक प्राईमरी स्कूल था । हमारे पैर कीचड में भी सने थे और ये भी देखना जरूरी था कि कोई जौंक हमारे साथ चिपक कर घर तक ना चली जाये । स्कूल में लगी पानी की टंकी में हमने पैर धोये और तीन जौंक जो मेरे चिपकी मिली उन्हे यमराज के पास पहुंचा दिया गया ।
बारिश हल्की होने के बाद हमने देखा कि कोई साधन तो है नही तो पैदल ही चल दिये । सतोबरी से कुछ आगे तक हम पैदल ही गये । उसके बाद भी चलते रहे ।
जब बस स्टैंड आया तो वहां पर पता चला कि अभी अभी बस चली गयी । अब चार किलोमीटर और चलना बस का नही था । सो वहीं बस स्टैंड पर बैठ गये और उसके पास की दुकान से चाय मंगवा ली । थोडी देर बाद एक पिकअप आयी जो पीछे से खाली थी । उसमें एक दो लोकल लोग सवार हुए तो हमने भी पूछा कि धर्मशाला जा रहे हो क्या ? उसने हां कही तो हम उसमे सवार हो लिये । थोडी ही देर में डल लेक आ गयी । डल लेक को देखते ही बहुत ही जल्दी सबका विचार बदला और डल लेक पर उतर गये ।
हमने गाडी वाले को पैसे पूछे तो बोला इतनी दूर के क्या पैसे लूं ? ना ले भाई तेरी मर्जी । डल लेक बहुत ज्यादा बडी नही है और एक साइड से सडक और दूसरी ओर से पहाडो और लम्बे लम्बे पेडो से घिरी हुई है । पानी हरे रंग का हो चुका है । थोडी देर के लिये ही बारिश रूकी थी फिर से शुरू होने से पहले हमने काफी फोटो लिये ।
यहां पास में ही शिव भगवान का मंदिर है । ये मंदिर 200 साल से भी ज्यादा पुराना है । हमने मंदिर अंदर से नही देखा । बारिश शुरू होते ही हम एक चाय की दुकान में खडे हो गये । इतने में नडडी से आने वाली गाडी आ गयी । सारे के सारे उसमें चढ गये और धर्मशाला में उसी तिराहे से जहां से हम गये थे जाम होने की वजह से उतर गये ।
dal lake |
शिव मंदिर , डल लेक |
Dal lake ,dharamshala , himachal |
Dal lake ,dharamshala , himachal |
आराम करने के लिये बेहतरीन जगह |
Dal lake ,dharamshala , himachal |
Bahut hi sunder pictures hain :)
ReplyDeleteJonk ko yamraj ke paas pahuncha diya...haha...bda maza aaya padh kar. Pracheen Shiv Mandir ke baare mein pehle nahi suna...next time for sure. :)
ReplyDeletenice click....
ReplyDeleteits my walls
Bloggers Listing
सुन्दर चित्र और वर्णन।
ReplyDelete