cric info ,cricbuzz showing live cricket score क्रिकेट (Cricket) में चैम्पियनस लीग (Champion league )cric info ,cricbuzz showing live cricket score क्रिकेट (Cricket) में चैम्पियनस लीग (Champion league )
![]() |
image by espn.com |
घर में टीवी पर किसी और की पसंद का कार्यक्रम चल रहा हो तो भी और किसी को डिस्टर्ब ना करना हो तो लैपटाप में तो इयरफोन या हैडफोन भी लग सकते हैं
गांवो में लाइट ना हो तो लैपटाप पर चल रहा इंटरनेट मैच का मजा नही छूटने देता । कालेज स्टूडेंट किसके पास जायें मैच देखने तो वे अपने अपने कमरे या फिर हास्टल के किसी एक कमरे में इकठठे होकर मैच का आनंद ले लेते हैं । पर किसी भी मैच को देखने के लिये सबसे ज्यादा खोजी जाने वाली साइट हैं क्रिक इन्फो cric info Cric info एवं क्रिक बज्ज डाट काम
इन साइटो पर अगर किसी का इंटरनेट कनेक्शन धीमा slow internet connection भी है तो लाइव स्कोर (get live score )प्राप्त होता रहता है और वो भी रीयल टाइम में(real time score) । इसका अर्थ ये हुआ कि इसके लिये पेज को बार बार रिफ्रेश करने की जरूरत नही होती । भारत मे इन साइटो की खोज तब और ज्यादा बढ जाती है जब भारत का मैच किसी अन्य देश के साथ हो रहा हो । पाकिस्तान (india vs pakistan ) के साथ होने वाले मैच में तो हदें पार हो जाती हैं ।
आज ईएसपीएन चैनल पर आ रहे भारत और वेस्टइंडीज के मैच में वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 129 रन बनाये । जबाब में भारतदो विकेट खोकर इस मैच को जीत लिया
भारत के लिये ये दोनो मैच एक से ही हुए हैं । दोनो ही मैचो में भारत के बालर्स ने कमाल करते हुए विपक्षी टीम को 130 रन के आसपास रोक दिया और बल्लेबाजो ने अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए इस लक्ष्य को आराम से पा लिया
बढ़िया जानकारी भईया,,, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ऑनलाइन वेबसाइट्स पर क्रिकेट मैच के स्कोर 15 मिनट देरी से अपडेट होते है। सादर।।
ReplyDeleteनई कड़ियाँ : विश्व किस्सागोई दिवस ( World Storytelling Day )
विश्व गौरैया दिवस