सिक्किम भारत के अलग ही तरह के राज्यो में से है , यहां पर पर्यटन तो है पर यहां पर अलग ही नियम हैं पर्यटन के जो आपको कहीं और देखने को नही मिल...
सिक्किम भारत के अलग ही तरह के राज्यो में से है , यहां पर पर्यटन तो है पर यहां पर अलग ही नियम हैं पर्यटन के जो आपको कहीं और देखने को नही मिलेगें । हर रूट के अलग नियम , हर रूट की अलग टैक्सी , अलग स्टैंड , अलग यूनियन । इन सबके बीच में पर्यटक कहीं ना कहीं थोडा फंसा सा महसूस करता है पर इतना भी मुश्किल नही है कि उसे समझा ना जा सके
यहां पर हर जगह के प्वांइट तो पता करके लोग आ जाते हैं और टूर आपरेटर से तय भी कर लेते हैं पर यहां के टूर आपरेटर एक बार भी आपको ये नही बताते कि इस प्वांइट से थोडी दूर ही एक और प्वांइट है जहां पर आप केवल कुछ सौ रूपये और खर्च करके जा सकते हैं ।
क्योंकि ये सब छोड दिया जाता है ड्राइवर के उपर । जितने पैसे में हम बाबा हरभजन मंदिर तक गये उतने ही पैसे में हम टूर आपरेटर से बाबा हरभजन के असली मंदिर तक भी जा सकते थे पर नही उसके लिये हमें हजार रूपये एक्सट्रा देने पडे क्योंकि देखा जाये तो केवल सौ रूपये एक आदमी पर एक्सट्रा ही आ रहे थे और घूमने आया कोई भी आदमी इतने को ज्यादा नही मानता ।
ऐसे ही लाचुंग आने वाले जब तक ना कहें यूमथांग का टूर नही देते और यूमथांग वाले जब तक ना पता हो तो जीरो प्वांइट का टूर नही देते जो कि उससे पच्चीस किलोमीटर दूर है । जहां आपसे इतनी गलती हुई बस वहीं ड्राइवर आपसे पन्द्रह सौ से दो हजार रूपये उतार लेगा और आप खुशी खुशी दे दोगे क्योंकि आप हो सकता है बार बार इतनी दूर एक इसी चीज को देखने नही आओगे ।
यहां पर लडकिया और औरते सारा काम संभालती हैं । घर से लेकर दुकान तक का । हर दुकान पर आपको अधिकतर लेडीज मिलेंगी । बीयर बार से लेकर भुटटे बेचने तक सब काम औरते करती हैं । जनरल स्टोर से लेकर होटल रैस्टोरैंट तक सब काम बखूबी संभालती हैं । एक से एक खूबसूरत लडकी पर कहीं कोई छिपाव , पल्ला , बुर्का नही बस उन्मुक्त , बोल्ड , फ्रैंक
लव मैरिज ज्यादा होती है यहां पर । हमारा एक ड्राइवर तो ऐसा मिला जिसकी कहानी पर फिल्म बनायी जा सकती है । उसने दो घंटे तक तो अपनी प्रेम कहानी ही सुनायी । उसकी प्रेम कहानी में सब कुछ था । प्यार , इमोशन , ड्रामा , विलेन , मारपीट और सुखद अंत हमारे उस ड्राइवर ने भी अपनी कहानी में यही बताया कि उसने अपने मालिक , जिसके पास वो बचपन से रहा , उसी की बेटी से भागकर शादी कर ली थी जिसके बाद लडकी के बाप ने पहले तो बडा परेशान भी किया पर अब वो मान गया है ।
तो मै ये बता रहा था कि यहां पर लव मैरिज ज्यादा होती हैं । हिंदू , बौद्ध या और कोई भी आपस में शादी कर लेते हैं । अगर लडका लडकी को पता हो कि मां बाप नही मानेंगे तो वे घर से भाग जाते हैं । उसके बाद घर वाले भी बिना ज्यादा दिक्कत के मान जाते हैं । यहां पर लडके वाले दहेज देते हैं ।
यहां पर एक और चीज है जिससे बचने का ध्यान रखना होगा वो है जोंक , ये जोंक पानी के पास सबसे ज्यादा मिलती हैं और कब आपके चिपट जाती है और खून पी पीकर बडी होती रहती है पता नही चलता है । मेरा भी पैर खून से लाल कर दिया इस जोंक ने
सेवन सिस्टर फाल के बारे में बताने के लिये मेरे पास ज्यादा कुछ नही है बस दिखाने के लिये है तो आप फोटोज के माध्यम से देख सकते हो ,
All Photographs are amazingly beautiful.
ReplyDeleteप्रकृति का सौन्दर्य अभिभूत है सिक्किम पर, प्रेम तो प्रकृति की प्राथमिक विधा है।
ReplyDeleteधन्यवाद प्रवीण जी एवं रचित अग्रवाल जी
ReplyDeleteउत्तम यात्रा वृतान्त व चित्र
ReplyDeleteभाई मनु आपकी हर पोस्ट प्रशंसा के योग्य ही रहती है |बधाई
ReplyDelete