कोलकाता की सांइस सिटी पुरानी विरासत तो नही पर आज के समय की प्रसिद्ध और बढिया देखने की जगह है । ये कोलकाता शहर की प्राचीन विरासत में आधुनि...
कोलकाता की सांइस सिटी पुरानी विरासत तो नही पर आज के समय की प्रसिद्ध और बढिया देखने की जगह है । ये कोलकाता शहर की प्राचीन विरासत में आधुनिकता का तडका लगाती है ।
पर्यटक और उसमें भी विशेषकर बच्चो के लिये तो स्वर्ग की तरह है । हमारे साथ बच्चे तो नही थे पर दो बच्चे बूढे थे हमारे मा0जी और मास्टरनी जी जो कि सीनियर सीटिजन हैं लेकिन बच्चो से कम नही हैं । जीवन का पूरा मजा लेते हैं और पिछले तीन साल से उन्होने और हमने भारत को काफी जगह घूम लिया है ।
इस सिटी में विज्ञान से सम्बंधित इतना कुछ है कि पूछिये मत और दूसरी बात कि उसे इतना सरल तरीके से प्रस्तुत किया गया है कि हम आसानी से समझ पाते हैं कि जो ये हम सब अपने चारो ओर देख रहे हैं इन सबमें विज्ञान कैसे है । यहां पर विज्ञान को देखने व समझने के लिये वैसे तो पूरा दिन भी कम है पर हमने करीब तीन घंटे में यहां का एक्सप्रेस दौरा किया ।
विज्ञान के सिद्धांतो को प्रैक्टिकल रूप में देखने के लिये कहीं कहीं आपको उस प्रयोग का हिस्सा खुद बनना पडता है तो कहीं पर वो आपको होता हुआ दिख जाता है । कई चीज ऐसी भी देखने को मिलती हैं जिसे आम लोग चमत्कार समझते हैं । जब हम साइंस सिटी में पहुंचे तो टैक्सी वाला हमें गेट पर उतारकर पार्किंग में चला गया । उसने अपना नम्बर भी दे दिया क्योकि पार्किंग थोडी दूर है ।
गेट पर तरह तरह के शो व उनके टिकट की सूची है । सबसे पहले तो हमने एंट्री शुल्क ले लिया क्योंकि हमें पता नही था कि अंदर क्या क्या देखना है । वैसे भी टिकट मुख्य गेट के अलावा हर प्रदर्शन की जगह पर भी मिल जाते हैं । गेट के अंदर जाते ही हमने गर्मी से बचने के लिये कुल्फी खायी । उसके बाद हमने एक ट्रेन देखी जो कि गेट के पास में ही थी । वो एक लोहे की सीढी जैसी संरचना पर चलती थी । हमने उसका टिकट लिया और उसकी सैर की ।
यहां पर रोप वे भी है पर हम उसमें नही बैठै । शायद उसमें बैठकर ज्यादा मजा आता क्योंकि हम पूरी साइंस सिटी का हवाई दृश्य देख पाते । म्यूजियम तो यहां पर बहुत सारे हैं । एक म्यूजियम को तो पानी के जहाज जितना आकार और शक्ल दे दी गयी है । इसके बाद हमने थ्री डी शो देखना फाइनल किया । वहीं से टिकट लेकर हमने पहली बार थ्री डी शो देखा । हर चीज अपने उपर को आती हुई लग रही थी । छोटे से थियेटर में जिसमें करीब तीस चालीस सीट ही थी ।
इस सांइस सिटी में रोलर कोस्टर , रोप वे , थ्री डी शो , मोनो साईकिल , ग्रेविटी कोस्टर , स्पेस थियेटर , रोड ट्रेन , टाइम मशीन , इवोल्यूशन पार्क आदि हैं । टिकट रेट आप देख सकते हैं मैने फोटो लेकर रखा है । ग्रुप व बच्चो के लिये कन्शेसन भी है । यहां पर लाखो की संख्या में पूरे साल पर्यटक आते हैं और हमेशा ये जगह गुलजार रहती है ।
NORTH EAST TOUR-
इसमें बैठे थे |
ये सब प्रोग्राम होते हैं यहां |
ये रेटस हैं |
और हम |
वाह, खेल का खेल भी और ज्ञान का ज्ञान भी।
ReplyDeleteसुन्दर।। सादर धन्यवाद।।
ReplyDeleteनई कड़ियाँ : कवि प्रदीप - जिनके गीतों ने राष्ट्र को जगाया