Guru Padam sambhava Gangtok local sightseeing , गंगटोक के स्थानीय पर्यटक स्थल ,Gangtok Day tour , गंगटोक में पाइंट टूर चलते हैं आपको कितन...
Guru Padam sambhava |
Gangtok local sightseeing , गंगटोक के स्थानीय पर्यटक स्थल ,Gangtok Day tour ,
गंगटोक में पाइंट टूर चलते हैं आपको कितने पाइंट घूमने हैं दस , सात या फिर तीन । अब ये आपके उपर है कि आप कितने समय के लिये यहां पर हैं ।
हमने भी सात प्वाइंट का लोकल टूर तय किया हुआ था । इसकी शुरूआत हुई बकथांग वाटर फाल से । वैसे मुझे अब क्रम याद नही है ।
1—ये गंगटोक में अकेला वाटरफाल है और इसे गंगटोक वाटरफाल भी कहा जाता है । ये मेन रोड पर ही है और इसे घूमने में बहुत कम समय लगता है । एम जी रोड के काफी पास होने के कारण भी यहां पर पर्यटको की भीड लगी रहती है । वाटरफाल के पास एक पुल बनाया हुआ है जिस पर से लोग झरने के पानी का मजा और नजदीक से ले सकते हैं । यहीं पास में एक ओपन एयर रैस्टोरैंट बना है जिस पर चाय काफी स्नेक् ले सकते हैं ।
2—फूलो की प्रदर्शनी — ये भी गंगटोक का एक बडा मेन घूमने का स्थान है । मैने आपको कई जगह पर दिखाया है कि गंगटोक के लोग फूलो को कितने पसंद करते हैं । यहां पर एक आदमी का प्रवेश शुल्क 20 रूपये है । अंदर घुसने पर फूलो की मनमोहक खूश्बू और नयी नयी किस्मे मन मोह लेती हैं । मैने यहां पर भी कई तरह के फूलो के माइक्रो मोड में फोटो लिये थे पर अफसोस कि कैमरा खो जाने की वजह से वे सब नही दिखा पाउंगा आपको
3—ताशी व्यू प्वांइट —ये जगह इसलिये प्रसिद्ध है क्योंकि यहां से साफ दिन होने पर कंचनजंगा का बहुत अच्छा दृश्य दिखता है । उसके लिये आपको सुबह 5 बजे यहां पर आना होगा । ये जगह ऐसी जगह पर है जो कि गंगटोक की उंची पहाडियो में से एक है और यहां से 360 डिग्री नजारा देख सकते हैं ।
यहां पर एक दुकान है जिसमें काफी मिल जाती है । साथ ही सिक्किम के हैंडीक्राफट और अन्य वस्तुए भी खरीददारी के लिये उपलब्ध् हैं । यहीं दुकान के बाहर सिक्किम की परंपरागत ड्रैस को लिये एक दो लेाग बैठै रहते हैं । महिलाये और बच्चियां कैसे बिना पहने रह सकती हैं । हमारे वाली भी नही रह पायी ।
इसी दुकान के उपरी मंजिल पर एक बाक्स सा बना है जो कि और ज्यादा उंचाई पर होने के कारण और अच्छी तरीके से नजारे देखने को मिलते हैं । यहीं पर सुबह कंजनजंगा की चोटी का नजारा देखने के लिये शायद दस या बीस रूपये प्रति व्यक्ति शुल्क लेते हैं ।
4—गणेश टांक —गणेश टांक यानि गणेश जी का मंदिर , शायद यहां पर हिंदू मंदिरो को टांक कहा जाता है क्योंकि एक और मंदिर का नाम हनुमान टांक है । मंदिर छोटा है पर साफ सुथरापन और सुंदरता मन मोह लेती है । साफ सुथरा इसलिये क्योंकि अगरबत्ती जलाने के लिये एक अलग जगह है और जल देने के लिये एक अलग बर्तन है । मंदिर के उपर से दिख रहे नजारे मन मोहने के लिये काफी हैं । यहां से हिमालयन जूलोजिकल पार्क का रास्ता सिर्फ पांच मिनट का है ।
5— हनुमान टांक — ये मंदिर भी साफ सुथरा और उंचाई पर स्थित है करीब 1900 मीटर की उंचाई पर स्थित मंदिर प्रांगण में जगह जगह फूलो की भरमार है । मंदिर में कई फलोर हैं जिन पर सीढीयो द्धारा एक के बाद एक चढकर जाते हैं ।
6— रोप वे — रोप वे उस दिन बंद था जब हम लोकल टूर कर रहे थे । इसी वजह से हमें उसे छोडना पडा
7—मोनेस्ट्री — मै इस मोनेस्ट्री का नाम भूल गया हूं । कुछ तो इनके नाम ही ऐसे होते हैं और कुछ मेरा कैमरा खो जाने के कारण । यहां पर गुरू पदमसंभव की मूर्ति थी बहुत बडी और दूसरी एक और मूर्ति बनाने का काम चल रहा था । मठ के चारो ओर परिसर में लामाओ के रहने के लिये कमरे बने थे ।
5— हनुमान टांक — ये मंदिर भी साफ सुथरा और उंचाई पर स्थित है करीब 1900 मीटर की उंचाई पर स्थित मंदिर प्रांगण में जगह जगह फूलो की भरमार है । मंदिर में कई फलोर हैं जिन पर सीढीयो द्धारा एक के बाद एक चढकर जाते हैं ।
6— रोप वे — रोप वे उस दिन बंद था जब हम लोकल टूर कर रहे थे । इसी वजह से हमें उसे छोडना पडा
7—मोनेस्ट्री — मै इस मोनेस्ट्री का नाम भूल गया हूं । कुछ तो इनके नाम ही ऐसे होते हैं और कुछ मेरा कैमरा खो जाने के कारण । यहां पर गुरू पदमसंभव की मूर्ति थी बहुत बडी और दूसरी एक और मूर्ति बनाने का काम चल रहा था । मठ के चारो ओर परिसर में लामाओ के रहने के लिये कमरे बने थे ।
वापसी में आकर हम देवराली टैकसी स्टैंड के पास बने गुरूद्धारे में भी गये जिसे हम कई दिन से देख तो रहे थे पर वहां पर गये नही थे । अच्छी बात ये थी कि गुरूद्धारे में भीडभाड नही थी और ना ही फोटो खींचने की मनाही थी । यहां पर रूकने के लिये कमरे भी थे जिन के बारे में ना तो हमने सोचा था ना ही किया पर ये अच्छा विकल्प हो सकता था ।
ये सारे फोटो जो इस पोस्ट में हैं वे हमारे टूर के साथी हरियाणा वालो के कैमरे और कुछ मा0 जी के मोबाइल से निकाले गये हैं ।
ये सारे फोटो जो इस पोस्ट में हैं वे हमारे टूर के साथी हरियाणा वालो के कैमरे और कुछ मा0 जी के मोबाइल से निकाले गये हैं ।
NORTH EAST TOUR-
Gangtok water fall |
tashi view point , Gangtok |
Ganesh tonk , Gangtok , sikkim |
Gurudwara at Gangtok ,sikkim |
Gurudwara at Gangtok ,sikkim |
Gangtok water fall |
flowe exhibition center |
monestry at gangtok, sikkim |
tashi view point , Gangtok |
Beautiful place, I visited it long ago when I was in college.... need to plan another visit...
ReplyDeleteWonderful post!!
ReplyDeleteस्थानीय पर्यटन स्थान बड़े सलीक़े से बतायें, भीड़ वे ढंग से देख नहीं पाता है पर्यटक।
ReplyDeleteGantok is one of the most beautiful places of india,beautifully covered by you.
ReplyDeleteआपकी इस प्रस्तुति को आज की बुलेटिन सर डॉन ब्रैडमैन और ब्लॉग बुलेटिन में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
ReplyDelete