बाइक से 1800 किमी0 6 दिन में सराहन ,चितकुल,सांगला , काजा होते हुए मित्रो यूं तो पहाडो पर बाइक से सफर करना हमेशा ही रोमांचक होता है पर...
बाइक से 1800 किमी0 6 दिन में
सराहन ,चितकुल,सांगला , काजा होते हुए
मित्रो
यूं तो पहाडो पर बाइक से सफर करना हमेशा ही रोमांचक होता है पर कुछ जगहे ऐसी होती हैं जहां जाना दुष्कर होता है पर जब उस दुष्कर और दुर्गम जगह को जाया जाता है तो ये कुछ ऐसा ही होता है जैसे कि कहा जाता है सब्र का फल मीठा ।
काजा हिमाचल प्रदेश का ऐसा ही दुर्गम स्थान है जहां पर साल में 6 महीने जाने का रास्ता बमुश्किल खुलता है । साल में एक बार घूमने वाले पर्यटको के लिये रोहतांग पास ही बडी दुर्गम जगह है पर ऐसी जगह जहां पर रास्ते हैं ही नही वहां पर जाने की हर कोई सोच भी नही सकता है
मिनी लेह के नाम से पुकारे जाने वाले इस क्षेत्र की हालिया यात्रा को मैने 1 नवम्बर से लिखना शुरू किया और यकीन मानिये मुझे इतना रेस्पोसं पहले कभी नही मिला था । आप सबने तहे दिल से इसे पढा इसके लिये मै आप सबका धन्यवाद करता हूं ।
सराहन ,चितकुल,सांगला , काजा होते हुए
मित्रो
यूं तो पहाडो पर बाइक से सफर करना हमेशा ही रोमांचक होता है पर कुछ जगहे ऐसी होती हैं जहां जाना दुष्कर होता है पर जब उस दुष्कर और दुर्गम जगह को जाया जाता है तो ये कुछ ऐसा ही होता है जैसे कि कहा जाता है सब्र का फल मीठा ।
काजा हिमाचल प्रदेश का ऐसा ही दुर्गम स्थान है जहां पर साल में 6 महीने जाने का रास्ता बमुश्किल खुलता है । साल में एक बार घूमने वाले पर्यटको के लिये रोहतांग पास ही बडी दुर्गम जगह है पर ऐसी जगह जहां पर रास्ते हैं ही नही वहां पर जाने की हर कोई सोच भी नही सकता है
मिनी लेह के नाम से पुकारे जाने वाले इस क्षेत्र की हालिया यात्रा को मैने 1 नवम्बर से लिखना शुरू किया और यकीन मानिये मुझे इतना रेस्पोसं पहले कभी नही मिला था । आप सबने तहे दिल से इसे पढा इसके लिये मै आप सबका धन्यवाद करता हूं ।
KINNAUR SPITI YATRA-
जब मै गाजियाबाद से रात के दस बजे चला और सुबह दस बजे नारकंडा में था इन लिंक पर क्लिक करके पढें
निरथ का सूर्य मंदिर
हमारा पहला प्वाइंट
रामपुर और सराहन भीमाकाली मंदिर
पुरानी रियासतो में से एक और रामपुर के राजाओ की राजधानी सराहन में प्रसिद्ध और 51 शक्तिपीठो में से एक भीमाकाली मंदिर के दर्शन के बाद प्राकृतिक गर्म पानी के स्त्रोत में स्नान
सांगला , चितकुल , किन्नौर
ये वो भूमि है जो कुछ दिनो पहले तक बाहरी लोगो के लिये बंद थी । अब इसे लोग सबसे बढिया सेबो के लिये जानते हैं लेकिन इसकी खूबसूरती दुनिया के किसी भी हिल स्टेशन को मात दे सकती है
आईये अब चलें शीत मरूस्थल कहलाने वाले और दुनिया की सबसे दुर्गम और खतरनाक सडको में से एक के सफर पर 100 सीसी की बाइक के साथ
और कहीं आप भूल ना जायें कि इस यात्रा का ये मध्य पडाव है आगे बहुत कुछ हैरान कर देने वाला है जिससे आपका मुंह खुला का खुला रह जायेगा
कुछ झलकियां
550 साल पुरानी ममी
हिमालय में अजंता की गुफायें
कुदरत के अदभुत , अकल्पनीय नजारे
कुदरत के अदभुत , अकल्पनीय नजारे
अदभुत मोनेस्ट्रीज
बेहतरीन लैंडस्केप
रोमांचक , साहस भरे रास्ते
कुंजुम पास
आसमान निहार रहा है
good morning with tea
ReplyDeletesnap bahut hi jabardast lete ho yaar maza aa jata hai dekhker ....
ReplyDeleteसुन्दर , खूबसूरत चित्रो से लवरेज
ReplyDeletetussi great ho tyagi ji
ReplyDeleteमनु भाई जी जब ब्लाँग लिखते हो उस समय उसको justify कर लिया करो। बाकी पढ़ कर मजा आ गया।
ReplyDeleteसुन्दर चित्र और रोमांचक यात्रा के लिए बधाई.
ReplyDeleteयात्रा समाप्त करने के बाद लिंक लगा देना चाहिए
ReplyDeleteबहुत खूबसूरत चित्रांवली
ReplyDelete