sunrise at munsyari बिरथी फाल को देखने और चन्द्रमा तक का चक्कर लगा आने के बाद हम मुन्स्यारी के लिये चल पडे । वैसे तो ये सिर्फ 30 किलोमीटर...
![]() |
sunrise at munsyari |
बिरथी फाल को देखने और चन्द्रमा तक का चक्कर लगा आने के बाद हम मुन्स्यारी के लिये चल पडे । वैसे तो ये सिर्फ 30 किलोमीटर का रास्ता था लेकिन सच कहूं तो यही 30 किलोमीटर काफी खराब और सिंगल रास्ता था । गाटा लूप लददाख जैसी चढाई भी यहां पर थी जो रात के समय तो महसूस नही हो पायी पर हां अगले दिन उसके दर्शन जरूर हो गये थे ।
ठंड काफी बढ रही थी और एक बार टाप पर पहुंचने के बाद कुछ किलोमीटर उतराई शुरू हो गयी । हम बार बार यही सोच रहे थे कि कब आयेगा मुन्सयारी । एक जगह दो आदमी जा रहे थे उनसे पूछा भाई मुन्स्यारी कितनी दूर है तो उन्होने बताया कि आप पहुंच गये हैं अब आप ये बताओ कि गांव में जाना है या होटल वगैरा लेना है । वो दोनो एक नये खुले होटल के कर्मचारी थे उन्होने बताया कि गांव अभी एक किलोमीटर नीचे है और हमारा होटल इसी रास्ते पर 200 मीटर उपर है । मै मजाक के लिये उनसे पूछने लगा कि हमें 200 रूपये में कमरा मिल जायेगा क्या ?
उन्होने बताया कि 200 में तो नही पर हां 500 रूपये में आपको गीजर और एलसीडी अटैच बाथ बडा कमरा मिल जायेगा । सुनकर हमने देखने की सोची तो होटल मिलाम में पहुंचे । ये बढिया होटल था और नया बना था । अभी सीजन आफ था तो इसलिये सस्ता कमरा मिल जा रहा था नही तो सीजन में यही कमरा 2500 रूपये का था । कमरा सभी सुख सुविधाओ से भरपूर और बडा था । यहां से सूर्योदय देखने की भी बढिया व्यवस्था थी वो भी अपनी बालकनी से ही ।
हमने कमरा लिया और खाना भी यहीं के होटल में खाया । जिम कार्बेट तक का प्लान था इसलिये मै गर्म कपडे नही लाया था जबकि यहां पर काफी ठंड थी पर यहां रजाई भी थी इसलिये ज्यादा जरूरत नही पडी ।
रात को अच्छी नींद आयी । सुबह सवेरे आंख खुली तो लोग सूर्योदय देखने के लिये खडे थे । सूर्योदय तो हुआ पर इतना बढिया नही था क्योंकि सूर्य यहां पर पहाडो के पीछे पहले ही उदय हो चुका था और काफी उपर आने के बाद दिखायी दिया । पर फिर भी यहां का नजारा कुछ अच्छा लगा । । सामने बर्फ की चोटियां थी और सूरज की रोशनी उन पर पडने के बाद वो चांदी जैसी चमक रही थी
munsyari yatra-
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
![]() |
sunrise at munsyari |
sunrise at munsyari |
sunrise at munsyari |
sunrise at munsyari |
sunrise at munsyari |
sunrise at munsyari |