first view of fall from 50x zoom बिरथी फाल 30 किलोमीटर पहले है मुन्सयारी के । कुमाउं गढवाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस बिलकुल इसके बराब...
first view of fall from 50x zoom |
बिरथी फाल 30 किलोमीटर पहले है मुन्सयारी के । कुमाउं गढवाल मंडल विकास निगम का गेस्ट हाउस बिलकुल इसके बराबर में है जिसमें अगर बुकिंग मिल जाये तो इससे बढिया रहने और घूमने की जगह दूसरी नही है । 125 मीटर उंचाई बतायी गयी है इस झरने की वहां पर लगे बोर्ड से ।
वैसे तो इस झरने का आनंद चलते फिरते भी लिया जा सकता है क्योंकि ये बिलकुल मेन रोड पर है । मेन रोड से करीब 50 सीढिया चढकर बिलकुल झरने पर पहुंचा जा सकता है । मुन्स्यारी जाते समय हमें शाम का समय हो रहा था और हमें बिरथी फाल में पक्का अंधेरा हो जाना था । एक विचार ये भी था कि पहले मुन्स्यारी चलते हैं और एक ये भी था कि पहले बिरथी फाल देखकर चलते हैं । इसलिये बिरथी फाल पर गाडी रोक कर हम चलने लगे ।
हमारे अलावा यहां पर कोई नही था । ना कोई पर्यटक ना कोई लोकल बंदा । एक भेड चराने वाली मिली थी पर वो भी सडक के पास ही । यहां पर एक छोटा सा गांव है और गेस्ट हाउस के सामने एक या दो दुकान । बाकी सब नजारे हैं कोई कोलाहल नही सिवाय झरने के गिरने के शोर के । काफी उंचे जलप्रपात के काफी दूर खडे होने पर भी आप भीग जाते हो । नीचे झरने का पानी रूका हुआ है जो कि बहुत ही ठंडा है ।
काफी देर हमने यहां पर घूमा ट्राईपाड खोल लिया गया और कुछ और चीजे सीखने सीखाने का दौर चला । शाम हो गयी थी और चांद अपने पूरे यौवन पर था इसलिये चांद की फोटो ली गयी । जूम का लेवल जांचा गया । और अब हम मुनस्यारी की ओर चल पडे थे
munsyari yatra-
Add caption |
![]() |
birthi fall |
![]() |
birthi fall |
![]() |
Deepak at birthi fall |
![]() |
birthi fall |
![]() |
birthi fall |
![]() |
me at birthi fall |
![]() |
birthi fall |
![]() |
birthi fall |
![]() |
birthi village from birthi fall |
![]() |
birthi fall |