करसोग से रामपुर के लिये सीधे हाथ को रास्ता जाता है । मै जिस रास्ते से कल आया था अगर उसी रास्ते से जाता तो तत्तापानी होकर जा सकता था पर मेरा अगला टारगेट था नारकंडा इसलिये मुझे तत्तापानी को इस प्रोग्राम से निकालना पडा । ना
karsog to sainj,करसोग से सैंज
करसोग से रामपुर के लिये सीधे हाथ को रास्ता जाता है । मै जिस रास्ते से कल आया था अगर उसी रास्ते से जाता तो तत्तापानी होकर जा सकता था पर मेरा अगला टारगेट था नारकंडा इसलिये मुझे तत्तापानी को इस प्रोग्राम से निकालना पडा । नारकंडा जाने के लिये जो सडक मैने पकडी वो रामपुर की थी और रामपुर करीब 75 किलोमीटर दूर लिखा था । हालांकि मुझे रामपुर नही जाना होगा मै पहले ही मुड जाउंगा पर सैंज और लुहरी जिसे यहां पर लूरी भी कहते हैं से होकर जाना है ।
ये रास्ता भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय नही है और ना ही बहुत ज्यादा बढिया सडक है । चौडाई सिंगल सडक की है और ज्यादातर रास्ते एक साइड में खाई और एक में पहाड चलता रहता है । घुमाव काफी हैं और अंधे मोड भी जिनसे इस रोड पर चलने वाली पिकअप काफी तेजी से आती हुई मिलती है । पहले तो इस रास्ते पर कई किलोमीटर तक करसोग घाटी के नजारे ही मन मोहते रहे । एक प्राइमरी स्कूल जो कि अभी खुला नही था वहां पर एक बच्ची ने मन मोह लिया जो अपनी छोटी बहन को अपनी पीठ पर लादे थी क्योंकि उसकी छोटी बहन विकलांग थी । आइये इस रास्ते का मजा आगे भी लूटते हैं
![]() |
towards rampur |
ये रास्ता भी बहुत ज्यादा लोकप्रिय नही है और ना ही बहुत ज्यादा बढिया सडक है । चौडाई सिंगल सडक की है और ज्यादातर रास्ते एक साइड में खाई और एक में पहाड चलता रहता है । घुमाव काफी हैं और अंधे मोड भी जिनसे इस रोड पर चलने वाली पिकअप काफी तेजी से आती हुई मिलती है । पहले तो इस रास्ते पर कई किलोमीटर तक करसोग घाटी के नजारे ही मन मोहते रहे । एक प्राइमरी स्कूल जो कि अभी खुला नही था वहां पर एक बच्ची ने मन मोह लिया जो अपनी छोटी बहन को अपनी पीठ पर लादे थी क्योंकि उसकी छोटी बहन विकलांग थी । आइये इस रास्ते का मजा आगे भी लूटते हैं
![]() |
karsog vally |
![]() |
beautiful karsog vally |
![]() |
beautiful karsog vally |
![]() |
beautiful karsog vally |
![]() |
beautiful karsog vally |
![]() |
beautiful karsog vally |