जंजैहली , एक बहुत कम सुना गया और पर्यटको की भारी भीड से दूर स्वर्ग जैसा माहौल , तस्वीरो में देखकर आपकी आहे निकलेंगी तो मै आपको बता दूं कि जंजैहली की इन तस्वीरो से ही काम नही चलने वाला है आगे भी आपको और खूबसूरती
जंजैहली , एक बहुत कम सुना गया और पर्यटको की भारी भीड से दूर स्वर्ग जैसा माहौल , तस्वीरो में देखकर आपकी आहे निकलेंगी तो मै आपको बता दूं कि जंजैहली की इन तस्वीरो से ही काम नही चलने वाला है आगे भी आपको और खूबसूरती देखने को मिलेगी ।
साथ ही ये भी बता दूं कि कैमरा इस खूबसूरती को कैद तो कर पाया है पर कैद चीज को देख्नने में और खुले में देखने में कितना अंतर है इसे आप ऐसे समझ सकते हैं जैसे कि आपने एक मोर पिंजरे में नाचता देखा हो और और उसी मोर को आप खुले जंगल में मस्त् होकर नाचता देखें । तो अब आप शायद अंतर समझ गये होंगें । इससे ज्यादा कहकर अंतर समझाना बेकार है ।
यहां पर सब कुछ है यहां पहाड हैं , झरने हैं , बर्फ हैं , सेब के बागान हैं , सुंदर घर हैं और सुंदर लोग
एक एक फोटो को गौर से देखियेगा । यहां पर नदी है पर वो इतनी चौडी और इतनी गहरी है कि आप उसे बार बार पार कर सकते हैं । उसके बीच में बडे बडे पत्थरो पर बैठकर समय बिता सकते हैं । यहां पर नदी में जगह जगह एस बने हुए हैं । मैने अपने भारत भ्रमण में और हिमालय भ्रमण में जो जगहे देखी हैं उनमें जंजैहली स्थान रखता है । वैसे तो ऐसी बहुत जगहे हैं जहां पर कोई ना कोई खासियत है पर बहुत् ज्यादा उंचाई पर होने के कारण कहीं पर पहुंचना दुश्ववार होता है तो कहीं पर दुर्गम । पर यहां जंजैहली में ऐसा भी नही है । हां सडके इतनी विकसित नही हैं पर ना तो बहुत खतरनाक रास्ते हैं और मौसम फिर भी बढिया तो इससे सुंदर जगह और क्या होगी
आपको यहां पर नेचुरल चीजे मिलेंगी खाने से लेकर घूमने तक
ReplyDeleteप्राकृतिक दृश्यों का सुन्दर प्रस्तुति !
latest post केदारनाथ में प्रलय (२)
दृश्य वाकई नयनाभिराम हैं
ReplyDeletebeutifull place & nice photos.
ReplyDeleteati sunder
ReplyDeleteसुंदर।
ReplyDeleteहर चित्र बोलता ही नहीं बतियाता भी है .ॐ शान्ति .
ReplyDelete