प्राचीन श्री राम मंदिर , मणिकर्ण की देखने लायक जगहो में से है । मंदिर काफी प्राचीन तो है ही पर कुछ और बाते इसे खास बनाती हैं जैसे कि इस मंदिर में रूकने की बहुत ही सुंदर व्यवस्था है । मै भी जब यहां पर आया तो लगभग 4 के करीब का समय था । उस समय से
प्राचीन श्री राम मंदिर , मणिकर्ण की देखने लायक जगहो में से है । मंदिर काफी प्राचीन तो है ही पर कुछ और बाते इसे खास बनाती हैं जैसे कि इस मंदिर में रूकने की बहुत ही सुंदर व्यवस्था है । मै भी जब यहां पर आया तो लगभग 4 के करीब का समय था । उस समय से मुझे कमरा देखने के लिये काफी समय था । इसलिये मै राम मंदिर में दर्शन करने चला गया । वहां पर मैने कमरो के बारे में लिखा देखा तो पूछ लिया । कांउटर पर बैठे सज्जन ने बताया कि कमरो का रेट 200 रूपये है । मैने कमरा देखा वो काफी बडा और साफ सुथरा था । सबसे अच्छी बात थी कि मणिकर्ण की खासियत गर्म पानी के गंधक युक्त चश्मे में नहाने के लिये यहां पर स्नानागार बना हुऐ थे पुरूषो और औरतो के लिये अलग अलग
मैने कमरे में सामान रखा और कमरे में ही कपडे और चप्पल निकालकर मै स्नानागार में चला गया । यहां पर स्नानागार में कपडे या सामान रखने की जगह ज्यादा नही होती । या तो आपके साथ कई लोग हों तो वे आपके सामान की रखवाली कर सकते हैं पर मै तो अकेला था इसलिये मुझे राम मंदिर में कमरा लेना बहुत ही पसंद आया । नहा धोकर मै तरोताजा हो गया । उसके बाद मैने मंदिर में दर्शन किये । मंदिर में लकडी और पत्थर की कारीगरी का अदभुत संगम है । मंदिर की शैली भी सुंदर है और मंदिर का माहौल भी साफ सुथरा है । दर्शन करने के बाद मै निकल पडा मणिकर्ण के अन्य दर्शनीय स्थानो की सैर पर
मैने कमरे में सामान रखा और कमरे में ही कपडे और चप्पल निकालकर मै स्नानागार में चला गया । यहां पर स्नानागार में कपडे या सामान रखने की जगह ज्यादा नही होती । या तो आपके साथ कई लोग हों तो वे आपके सामान की रखवाली कर सकते हैं पर मै तो अकेला था इसलिये मुझे राम मंदिर में कमरा लेना बहुत ही पसंद आया । नहा धोकर मै तरोताजा हो गया । उसके बाद मैने मंदिर में दर्शन किये । मंदिर में लकडी और पत्थर की कारीगरी का अदभुत संगम है । मंदिर की शैली भी सुंदर है और मंदिर का माहौल भी साफ सुथरा है । दर्शन करने के बाद मै निकल पडा मणिकर्ण के अन्य दर्शनीय स्थानो की सैर पर
ram-ram ji.achha yatra varnan ram mandir ka.
ReplyDeleteरोचक और सुन्दर प्रस्तुति। आभार।
ReplyDeleteविश्व का सबसे हल्का पदार्थ - कार्बन एरोजेल (Carbon Aerogel)।