पाराशर झील एवं मंदिर पर जाने का सोचो तो रोमांच आ जाता है । 2700 मीटर की उंचाई पर स्थित पाराशर झील के एक किनारे पर पाराशर ऋषि का मंदिर बना हुआ है । कटोल से आगे बस एक गांव पडता है शायद बग्गी नाम है उसका वहां से खतरनाक रास्ते के बारे में तो मैने आपको बताया ही है पर एक बात और भी है कि ये रा
जब भी पाराशर झील एवं मंदिर पर जाने का सोचो तो
रोमांच आ जाता है । 2700 मीटर की उंचाई
पर स्थित पाराशर झील के एक किनारे पर पाराशर ऋषि का मंदिर बना हुआ है । कटोल से
आगे बस एक गांव पडता है शायद बग्गी नाम है उसका वहां से खतरनाक रास्ते के बारे में
तो मैने आपको बताया ही है पर एक बात और भी है कि ये रास्ता इतने घने जंगलो में से
गुजरता है कि बेसमय ना तो वहां पर जाना चाहिये और ना ही सोचना चाहिये ।
जंगली पशुओ का डर भी है और सडक खराब होने
और बहुत छोटी होने के कारण और भी नुकसान हो सकता है । इस आखिरी 18 से 20
किलोमीटर में मुझे तो बाइक से करीब डेढ घंटा लगा था । हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग
और वन विभाग के रेस्ट हाउस के अलावा यहां पर मंदिर परिसर के पास लकडी की पुरानी
सराय भी बनी हुई है । झील के लिये चढकर जाते ही उंचाई पर चढने के बादवैसे तो
पाराशर हिमाचल की सुंदर झीलो में से एक है और यहां पर साल के कई महीने बर्फ से भी
ढकी रहती है । यहां पर पर्यटक तो बहुत आते हैं लेकिन खराब होता मौसम और खराब सडक
के कारण अभी भी ये स्पाट उतना लोकप्रिय नही हो पाया है । बर्फबारी होने पर तो ये
जगह कभी कभी कुछ महीनो के लिये बाकी जगहो से कट जाती है । अप्रैल से नवम्बर तक यहां पर जाने के लिये सही
समय है ।
कहते हैं कि इस झील का निर्माण पाराशर रिषी के तपस्या करने के कारण हुआ । इस झील के बीच में एक टापू है जो कि फलोटिंग है यानि की तैरता रहता है । ये अपनी जगह बदलता रहता है । इसी वजह से लोग इस पर चढना चाहते हैं और उनको रोकने के लिये इस झील के चारो ओर बाड लगा दी गयी है ।
बहुत सुंदर खयाल हैं आपके मनु जी.."कुएं के मेंढक की तरह अब एक जगह नही रहना है । उपर वाले ने जो ये इतनी सुन्दर दुनिया बनाई है इसे जितना हो सके देखना है ।"..बहुत खूब....
ReplyDeletehttp://socialissues.jagranjunction.com/2013/05/30/%E0%A4%90%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%95%E0%A4%AE-%E0%A4%B9%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%A4%E0%A5%83-%E0%A4%AE%E0%A5%83%E0%A4%A4%E0%A5%8D%E0%A4%AF%E0%A5%81-%E0%A4%A6%E0%A4%B0/
खूबसूरत, बहुत अच्छा...
ReplyDeleteSach me bahut sunder hai
ReplyDeleteबढ़िया
ReplyDelete