a beautiful bird in the way of Bijli mahadev,सुंदर पंछी बिजली महादेव के रास्ते में
a beautiful bird in the way of Bijli mahadev,सुंदर पंछी बिजली महादेव के रास्ते में
रामशिला पहुंचने के बाद मैने बिजली महादेव का रास्ता पूछा तो एक आदमी ने मुझे बताया कि बिजली महादेव के लिये रामशिला के इस मेन पुल के ठीक नीचे से जाकर यू टर्न लेना और आप पहुंच जाओगे । बिजली महादेव की दूरी यहां से 20 किलोमीटर के लगभग है । पुल के नीचे से यू टर्न लिया तो मै भुंतर से आ रहे रास्ते की साइड मे ही पहुंच गया । यहां से एकदम से चढाई शुरू होती है । और ये रास्ता इतना सुंदर है कि मैने ऐसे कम ही रास्ते देखे हैं । अगर आपको प्रकृति का सुंदर रूप देखना हो तो इस रास्ते पर सफर जरूर करें । ये रास्ता केवल छोटी कार या बाइक के ही लायक है । वैसे पक्की सडक बनी है । रास्ते में बिजली महादेव तक कई गांव पडते हैं । सडक का आखिरी छोर जहां पर खत्म होता है वहीं से बिजली महादेव की चढाई शुरू होती है । सबसे मेन बात थी यहां पर प्रकृति के रूप की । पहाड और उस पर सेव , आडू और अन्य कई चीजो के बाग हर जगह पर फैले हुए और साथ ही बाइक पर चलते चलते चिडियाऐं बुला रही थी । अगर आप उनकी ओर को ना देखो तो वे आपको आकर्षि करने के लिये आपके हैलमेट से भी टकराने को तैयार हैं । यहां पर सबसे ज्यादा पक्षी देखे मैने और वो भी विविध प्रकार के
छोटी चिडिया से लेकर बडी बडी पूंछ वाले इन पक्षियो को देखिये जिसके कारण मैने ये पोस्ट लिखी है । हालांकि ये बहुत दूर था और बहुत ही शर्मीला भी । इतना शर्मीला कि इसे कैमरे में कैद करने के लिये मैने चार बार बाइक रोकी तब जाकर ये बहुत दूर से 200 एक्स जूम तक की सहायता लेकर आ पाया । वो भी पेडो के बीच छिपा रहा नही तो बहुत ही सुंदर है रंग बिरंगा और इसकी आवाज भी बडी सुंदर है । कई बार मै कैमरा लेकर खेतो में भी भागा पर ये मुझसे 50 मीटर की दूरी बनाये रखता । ये अकेला नही था यहां पर इनकी भरमार है पर सारे के सारे ही ऐसे हैं ।
काले और सफेद का सुंदर काम्बीनेशन कैसा लगा आपको ?
all photos are very good.colorful birds is very beautiful. :)
ReplyDeletemr.manu,your post is worth high respect...glimpses of birds,places are amazing.great skill.all the best.
ReplyDeletemr.manu,your post is worth high respect...glimpses of birds,places are amazing.great skill.all the best.
ReplyDeletePretty Nice post with very nice Photos..The Bird looks really beautiful
ReplyDeleteawesome clicks!!
ReplyDeletewow bful birds
ReplyDeletehttp://eyeswantstosee.blogspot.com/
Nice captures :)
ReplyDeleteBijli Mahadev is really a beautiful and amazing place in Kullu . Thanks for sharing your experience with us . beautiful clicks . Mansarovar Yatra
ReplyDelete