अगर आप ब्लागिंग को शौकिया तौर पर अपनाये हुए हैं तो ये आपके लिये नही है । अगर आप अपने ब्लाग लेखन के प्रति गंभीर और रेगुलर नही हैं तो ये आपके ...
अगर आप ब्लागिंग को शौकिया तौर पर अपनाये हुए हैं तो ये आपके लिये नही है । अगर आप अपने ब्लाग लेखन के प्रति गंभीर और रेगुलर नही हैं तो ये आपके लिये भी नही है कृपया आप इसे तभी पढें अगर आप अपने ब्लाग या वेबसाइट से कमाना चाहते हों ।
अलेक्सा डाट काम को अमेजन द्धारा शुरू किया गया था और आज इसे विज्ञापन दाताओ द्धारा विश्वसनीय माना जाता है और इसकी रैंकिग के आधार पर ज्यादातर विज्ञापनदाता अपने विज्ञापन देना और उनका मूल्य चुकाना तय करते हैं । इसलिये जो ब्लागर अपने ब्लाग लेखन से कमाना भी चाहते हैं वो अलेक्सा रैंक की ओर ध्यान दें ये जरूरी है
अलेक्सा काम किस तरह करती है
अलेक्सा रैंक को पाने से पहले ये जानना जरूरी है कि ये काम किस तरह करती है । अलेक्सा अपनी साइट पर अपना टूलबार रखती है जिसे कोई भी फ्री में डाउनलोड कर सकता है । यह टूलबार हमें किसी भी साइट को खोलते ही उसकी रैंकिग बता देता है इसी के द्धारा अलेक्सा सूचना इकठठा करती है और जितने टूलबार में आपकी साइट को ज्यादा खोला जाता है उतनी ही आपकी रैंक कम होती जाती है इसी तरह आप जिन साइटो को खोलते हैं उनकी रैंक भी कम होती यानि बढती जाती है ।
अलेक्सा में रैंक कम होना यानि बढिया होना है
तो सबसे पहला काम तो आज ही ये करें कि अलेक्सा टूलबार को डाउनलोड करके अपने मोजिला या क्रोम जो भी ब्राउजर आप यूज करते हों उसमें लगायें
अपना लेखन नियमित करें
दूसरा काम ये करें कि आप अलेक्सा रैंक को बढिया पाना चाहते हैं तो अपने ब्लाग को नियमित कर दें जैसे कि अगर आप एक हफते के अंतराल में एक पोस्ट लिख देते हैं तो उसे पक्का एक दिन निश्चित करें और समय भी निश्चित करें तो और भी बढिया है
यदि आप इस अंतराल को घटा सकें तो भी अच्छा रहेगा । एक पोस्ट रोज लिखना बहुत बढिया माना जाता है आप दूसरे या तीसरे दिन का विकल्प भी चुन सकते हैं पर याद रहे कि ज्यादा पोस्ट लिखने के चक्कर में लेखन का स्तर ना गिरे
यदि आप इस अंतराल को घटा सकें तो भी अच्छा रहेगा । एक पोस्ट रोज लिखना बहुत बढिया माना जाता है आप दूसरे या तीसरे दिन का विकल्प भी चुन सकते हैं पर याद रहे कि ज्यादा पोस्ट लिखने के चक्कर में लेखन का स्तर ना गिरे
अपनी साइट का रिव्यू लिखने को कहें
आप अपने रेगुलर पाठको को मेल से या एक पोस्ट लिखकर आमंत्रण दे सकते हैं कि वो अलेक्सा डाट काम पर जाकर आपकी साइट के लिये रिव्यू लिखें । इसके लिये अलेक्सा डाट काम पर एक टूलबार भी उपलब्ध है जिसे आप अपनी साइट पर लगा सकते हैं जिससे कि सीधे क्लिक करते ही बंदा अलेक्सा पर पहुंचे
आप अपने रेगुलर पाठको को मेल से या एक पोस्ट लिखकर आमंत्रण दे सकते हैं कि वो अलेक्सा डाट काम पर जाकर आपकी साइट के लिये रिव्यू लिखें । इसके लिये अलेक्सा डाट काम पर एक टूलबार भी उपलब्ध है जिसे आप अपनी साइट पर लगा सकते हैं जिससे कि सीधे क्लिक करते ही बंदा अलेक्सा पर पहुंचे
हमने कर रखा है...
ReplyDeleteमगर पैसा कमाने का सोचा नहीं..
:-)
अनु
अच्छी जानकारी
ReplyDeleteअच्छी जानकारी दी है मनु भाई।
ReplyDeleteनये लेख : राजस्थान के छ : किले विश्व विरासत सूची में शामिल और राष्ट्रीय जल संरक्षण वर्ष के रूप में मनाया जायेगा वर्ष 2013।
365 साल का हुआ दिल्ली का लाल किला।