यहां एक ए सी सी सीमेंट कम्पनी का सीमेंट प्लांट पडता है रास्ते में । जगह का नाम है गग्गल । काफी विकसित जगह है ये इस प्लांट की वजह से और यहां की मार्किट में काफी सुविधाये हैं । उस प्लांट से निकलने के बाद एक खुली घाटी आती है । खुली घाटी का नजारा का
यहां एक ए सी सी सीमेंट कम्पनी का सीमेंट प्लांट पडता है रास्ते में । जगह का नाम है गग्गल । काफी विकसित जगह है ये इस प्लांट की वजह से और यहां की मार्किट में काफी सुविधाये हैं । उस प्लांट से निकलने के बाद एक खुली घाटी आती है । खुली घाटी का नजारा काफी सुंदर है और उससे गुजरने के बाद हमें उपर की ओर चढना था । यहां का नजारा देखकर बार बार मेरा जी कर रहा था कि रूक जाउं । आखिर एक जगह जब चिडियो की चहचहाट ने मुझे रोक ही लिया । यहां काफी पक्षी थे और सुंदर सुंदर चिडिया थी । हांलाकि कोई मेरे कैमरे में नही आ पाई इस जगह पर कोई बात नही ये जगह भी तो काफी बढिया थी
वैसे शायद ये जगह भी सीमेन्ट प्लांट वालो की थी क्योंकि उन्होने नजारे देखने से रोकने के लिये काफी बडी बडी बाड लगा रखी थी । पर हम भी कहां मानने वाले थे और कुछ अपनी बाइक का फायदा भी उठाया और एक जगह ऐसी ढूंढ ही ली । यहां से शाम का समय हो चला था और भूख भी लगने लगी थी आज तो केवल नाश्ता करके ही काम चल रहा था । मेरा इरादा बाइक की हालत देखते हुए इतनी दूर तक आने का नही था पर क्या करूं जब बाइक चलती जा रही थी तो फिर मैने भी रूकना उचित नही समझा और चलता ही रहा ।
इस सीमेंट प्लांट के कारण से इस एरिया में जाम भी लगा रहता हैं. सडको को ट्रक घेरे रहते है.
ReplyDeleteगग्गल के आसपास ट्रक वाले बहुत परेशान करते हैं. जाम लगाए रखते हैं. और गाड़ी के आगे आगे चलते रहते हैं साइड भी नहीं देते हैं.
ReplyDeleteअनावश्यक कार्यों में फंसे होने की वजह से आपके सुंदर ब्लाग को नहीं देख पा रहा था इस बार आया तो फिर हिमाचल की ताजा हवाओं के झोंके ने घेर लिया, बस ऐसी ही लिखते रहिये, घूमते रहिये
ReplyDelete