यहां वैकुंठ चर्तुदशी का मेला काफी प्रसिद्ध है । इस मेले का प्रमुख स्थान कमलेश्वर मंदिर है । यहां से पौडी शहर 30 किलोमीटर के लगभग है और हमें पौडी ही जाना था इसलिये हमने नेशनल हाइवे 58 को छोडकर पौडी वाला रास्ता पकडा
श्रीनगर गढवाल का एक बहुत ही बढिया शहर है । वैसे तो ये समुद्र तल से केवल 600 मीटर के लगभग उंचाई पर ही बसा है लेकिन यहां चारो ओर पहाड और गंगा के किनारे बसा होने के कारण काफी सुहाना मौसम और नजारे रहते हैं ।
ये रिषीकेश से करीब 130 किलोमीटर दूर है और रात में रूकने के लिये काफी बढिया जगह है । मै यहां पर पहले दो बार रूक चुका हूं । बदरीनाथ से वापसी आते आते भी यहां पर रूका था । एक तो इस जगह पर ऐसा लगता ही नही कि हम पहाड में हैं क्योंकि यहां पर सब सुविधायें हैं
यहां वैकुंठ चर्तुदशी का मेला काफी प्रसिद्ध है । इस मेले का प्रमुख स्थान कमलेश्वर मंदिर है । यहां से पौडी शहर 30 किलोमीटर के लगभग है और हमें पौडी ही जाना था इसलिये हमने नेशनल हाइवे 58 को छोडकर पौडी वाला रास्ता पकडा
पौडी जाने वाले रास्ते पर से कई बार गंगा दिखायी देती है पर फिर एक मोड पर आखिरी बार दिखायी देने के बाद गायब हो जाती है यहां पर इसीलिये कई मोडो पर गंगा दर्शन के नाम से देखने के लिये प्वांइट बने हुए हैं
पौडी तक जाने का रास्ता काफी सुंदर है । हमें एक गाडी भी मिली जो कि दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी । पौडी शहर काफी सुंदर दिखायी दे रहा था तो कल मिलते हैं पौडी में
बहुत ही सुन्दर...वर्णन और चित्र...
ReplyDeleteबहुत सुन्दर चित्र... बढ़िया यात्रा वृत्तान्त...
ReplyDeleteI have not stayed in Srinagar but stayed in Rudraprag twice. Very nice photos with info.
ReplyDeleteOne suggestion. Can you make photos a bit bigger in size? This will enhance the post's beauty.
P.S.- Can you pls enable the Name/URL option for commenting ? It's safe. :)
Beautiful scenic city on the river bank... ! Nice pictures.
ReplyDeleteManu jee aap ne bahut acha varnan kara hai Srinagar ke bare mein...
ReplyDeleteVery nice snaps. I love the mountains.
ReplyDelete