लैंसडोन एक सुंदर छोटा सा पहाडी हिल स्टेशन है जो कि शांति से और खूबसूरती से भरा हुआ है । इस हिल स्टेशन का ज्यादातर हिस्सा आर्मी वालो का है क्योंकि यहां पर कैंट एरिया है और यहां के जो दो चार प्वांइट हैं वो भी आर्मी एरिया में से होकर जाने पर ही आते हैं । जब हम लैंसडो
लैंसडोन एक सुंदर छोटा सा पहाडी हिल स्टेशन है जो कि शांति से और खूबसूरती से भरा हुआ है । इस हिल स्टेशन का ज्यादातर हिस्सा आर्मी वालो का है क्योंकि यहां पर कैंट एरिया है और यहां के जो दो चार प्वांइट हैं वो भी आर्मी एरिया में से होकर जाने पर ही आते हैं । जब हम लैंसडोन पहुंचे तो सबसे पहले यहां की एक छोटी सी झील पर गये । इस झील के और उसके चारो और आर्मी वालो की भीड थी
। कुछ पर्यटक भी यहां पर थे । हमने कुछ फोटो लिये और चल दिये । वैसे यहां पर एक टिफिन टाप नाम की जगह भी है पर हम वहां पर नही गये
गढवाल का ये छोटा सा हिल स्टेशन बहुत ज्यादा लोकप्रिय नही है और मुझे इसका कारण लगता है यहां पर आम पर्यटको के लिये रूकने की ज्यादा सुविधाये ना होना । यहां पर होटल ना के बराबर हैं और जो हैं वो काफी महंगे स्तर के हैं । करीब 2000 और उससे उपर के होटलो में हर कोई नही रूक सकता है । इसका कारण भी है क्योंकि ये आर्मी एरिया है इसलिये यहां पर हर किसी को निर्माण की इजाजत नही है इसलिये ये एक टूरिस्ट प्लेस के रूप मे विकसित नही हो पाया है फिर भी अपनी गाडी रखने वाले और महंगाई से फर्क ना पडने वाले लोग यहां पर काफी आते हैं
यहां तक पहुंचने के लिये ट्रेन से या बस से आपको कोटद्धार आना पडेगा । कोटद्धार पौडी राजमार्ग 119 पर स्थित ये हिल स्टेशन 1700 मीटर की उंचाई पर बसा है और यहां आने का रास्ता काफी सुंदर है ।
आप हरिद्धार और देहरादून से भी यहां पर आ सकते हो । वैसे मेरठ पौडी राजमार्ग का रास्ता काफी बढिया है । कोटद्धार से यहां के लिये टैकसी वगैरा मिल जाती हैं
यहां तक पहुंचने के लिये ट्रेन से या बस से आपको कोटद्धार आना पडेगा । कोटद्धार पौडी राजमार्ग 119 पर स्थित ये हिल स्टेशन 1700 मीटर की उंचाई पर बसा है और यहां आने का रास्ता काफी सुंदर है ।
आप हरिद्धार और देहरादून से भी यहां पर आ सकते हो । वैसे मेरठ पौडी राजमार्ग का रास्ता काफी बढिया है । कोटद्धार से यहां के लिये टैकसी वगैरा मिल जाती हैं
This place look beautiful and pristine because it hasn't hit tourist maps yet. I hope it is left alone.
ReplyDeleteआपकी इस प्रविष्टी की चर्चा कल सोमवार (08 -04-2013) के चर्चा मंच 1208 पर लिंक की गई है कृपया पधारें.आपकी प्रतिक्रिया का स्वागत है | सूचनार्थ
ReplyDelete