रूपकुंड के लिये यहां से कुलिंग और डिडना होकर अली बुग्याल के रास्ते भी जाते हैं । लोहाजंग ,मुंडोली , देवाल.
पहली बार मुझे लोहाजंग में कम समय मिला था रूकने का और वो भी एक लाज में ही , इस बार मैने लोहाजंग के सुंदर मंदिर को देखने का निश्चय किया । वैसे जाट देवता भी काफी जल्दी में लोहाजंग से गुजरे थे और उनके फोटो भी नही थे इसलिये कुछ देर यहां पर रूके ।
ये मंदिर लोहाजंग के उंचाई वाले स्थान पर है और इसमें अपने जितने भी फोटो हैं जो आप देख रहे हैं वो सब वाण गांव की सीध में हैं । यहां से आप वाण गांव का अंदाजा लगा सकते हैं । नंदा देवी राज जात यात्रा का भी ये एक पडाव है और कुछ लोग रूपकुंड के लिये यहां से कुलिंग और डिडना होकर अली बुग्याल के रास्ते भी जाते हैं ।
मंदिर में किसी के ना होने पर कोई अचरज नही हुआ । मै और जाट देवता यहां पर पन्द्रह मिनट रूके । एक बार फिर से हमें इस नजारे को अपनी आंखो में समाना था क्योंकि यहां से निकलने के बाद फिर नीचे उतरते जाना था और ये नजारा नही मिलना था । अलविदा रूपकुंड फिर से आयेंगें
विशाल राठौड जो कि हम दोनो के अच्छे मित्र हैं उन्हे यहां से फोन किया और हम चल पडे अपने आगे की यात्रा की ओर । हम वाण गांव से करीब 2 बजे चले थे और हमें लोहाजंग में रूकने समेत करीब एक घंटा और हो गया था । हमारा अगला पडाव क्या था हमें खुद नही पता था जहां तक भी अंधेरा होने के पहले जा पायेंगें वही तक चलेंगे ये सोचकर हम चले जा रहे थे
तो देखते हैं कि कहां तक जा पाते हैं अगली पोस्ट में यानि कल सुबह तब तक के लिये अलविदा
First time I got stopped for a short time in Lohajung. It was time to see its beautiful temple situated at the top point of this village. From here one can see the Wan village , Base camp of roopkund yatra and Nanda devi Raj jat yatra. . you can also see Ali Bugyal from Here . Temple was closed and no one was there not even purohit. It was not surprised for us because we also seen such temple in this tour. We started at 2 P.m from Wan village and were hoping to reach Tharali or more . We were in search of a good location for stay because both we were very tired and looking for some luxury.
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteनयनाभिराम तस्वीरें।
ReplyDeleteचलते रहो,मस्ती भरा सफ़र चलते रहो।
ReplyDelete