3जी इस्तेमाल करते हैं तो इन तरीको के बारे में पता कर लें । अक्सर लोग सारी चीजे पता नही करते जैसे कि आपको असल में क्या प्लान सूट करेगा । आपका यूज कितना है आप कितनी देर इस्तेमाल करते हैं आप डाउनलोड ज्यादा करते हैं या सिर्फ ब्राउजिंग
हम सभी लोग, जो भी इस पोस्ट को पढ रहे हैं, सब नेट सेवी है और अलग अलग तरीको से नेट चलाते हैं ज्यादातर घर या आफिस में एक जगह पर रहकर काम करने वालो के लिये तो दिक्कत नही है कयोंकि वे एक कनेक्शन लेकर काम चला सकते हैं । कुछ लोग बाहर अंदर ज्यादा घूमते हैं तो कुछ लोग रोमिंग में ज्यादा रहते हैं । कुछ लोगो के यहां , जैसे कि दिल्ली जैसे शहरो में , हर सुविधा है वे बेस्ट आप्शन छांट सकते हैं क्योंकि उन शहरो में 3जी ,2जी, ब्राडबैंड,वाई फाई और प्राइवेट कम्पनियो के नेट सब सुविधा हैं पर कुछ लोग बहुत सारी परेशानियो से जूझ रहे हैं जैसे किसी के यहां पर केवल बीएसएनएल ही है जो कि अकसर खराब रहता है तो कुछ के यहां पर केवल 2जी का ही नेटवर्क है
मेरे साथ समस्या ये है कि मै हफते में एक या दो दिन ही 3 जी के नेटवर्क में रहता हूं या कह लीजिये कि अवकाश के दिनो में और जहां पर मै हफते में पांच दिन रहता हूं वहां अभी तक इस सुविधा की शुरूआत नही हुई है । वहां पर अभी केवल 2 जी नेटवर्क है या फिर बीएस एन एल का ब्राडबैंड जिसके लिये चाहिये एक कनेक्शन फोन का और वो भी परमानेंट यानि की साल में कई बार ऐसे मौके आते हैं जब छुटिटया ज्यादा पडती हैं किसी महीने में जैसे जून के पूरे महीने छुटटी रहती है पर तब मै एक महीने के लिये उसे बंद करा दूं ऐसा नही हो पाता । अभी दिवाली पर मै दस दिन तक यदि वहां पर नही रहूं तो भी मुझे उसे शुल्क देना ही होगा । दूसरा मै उसके अनलिमिटेड प्लान से कम तो ले ही नही सकता जो कि घर के लिये 625 रूपये प्रति माह है जिसमें फोन का किराया भी शामिल है । उसके बाद भी मुझे छुटिटयो में अलग से नेट का जुगाड या फिर नैट सैटर यूज करना होगा ।
मै काफी दिन तक परेशान रहा । कभी मोबाईल से ब्लूटूथ या डाटा केबल से जोडकर नेट चलाया तो कभी कैसे । फिर एक साल पहले एक आइडिया का नेट सैटर लिया । ये अनलाक मिल जाता है और इसमें आप किसी भी कम्पनी का सिम चला सकते हो । उदाहरण से बताता हूं कि कोई भी कम्पनी का सिम जिस रेट में आप अपने मोबाईल में नेट यूज कर रहे हो उसी को आप नेट सेटर में लगाओ ये तुरंत चलेगा और मोबाईल से ज्यादा स्पीड देगा । बाजार में ये आइडिया , एयरटेल और माइक्रोमैक्स आदि कम्पनियो के आते हैं
3 जी की स्पीड का मजा अलग ही है और एक बार इसे यूज कर लेने के बाद कुछ और इस्तेमाल करना कुछ फीका लगता है । 2 जी तो ऐसा लगता है जैसे आप राजधानी से उतरकर सीधे शिमला की टाय ट्रेन में बैठ गये हों
3जी इस्तेमाल करते हैं तो इन तरीको के बारे में पता कर लें । अक्सर लोग सारी
चीजे पता नही करते जैसे कि आपको असल में क्या
प्लान सूट करेगा । आपका यूज कितना है आप कितनी देर इस्तेमाल करते हैं आप
डाउनलोड ज्यादा करते हैं या सिर्फ
ब्राउजिंग
ये हैं प्लान्स जो कि अलग अलग
कम्पनियों में अलग अलग रेट के हो सकते हैं पर मै आपको केवल एक कम्पनी के रेट के
उदाहरण् देकर बताने की कोशिश कर रहा हूं । वो है आइडिया ।
खैर चलते हैं आगे यानि की आइडिया कम्पनी के 3 जी के प्लान पर और समझने की
कोशिश करते हैं कि किस तरह से हमें काटने का प्लान बनाया जाता है ।
पहला प्लान
Pay as you go
मतलब कि जितना आप इस्तेमाल करो उतना पैसा
रेट हैं 3 पैसे /प्रति 10 केबी
इसे आप बहुत सस्ता मत समझियेगा क्योंकि एक ब्लाग के पेज को खुलने में कई एम बी लग सकते हैं और इस हिसाब से एक ब्लाग के केवल मुख्य पेज को खोलने में ही आपके दस , बीस या ज्यादा रूपये भी लग सकते हैं
दूसरा प्लान है
25 रूपये का रिचार्ज तीन दिन के लिये 100 एम बी मुफत
तीसरा है अलग अलग रिचार्ज के रेट जिनमें रूपये के हिसाब से दिन और एम बी
निर्धारित हैं
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
समय के हिसाब से जिसमें आप 7 रू का रिचार्ज कराकर 20 मिनट तक अनलिमिटिड डाउनलोड या ब्राउजिंग कर सकते हैं ये एक दिन के लिये मान्य है पर उसके बाद चार्ज है 3 रू प्रति मिनट
|
पांचवा है रेट कम करने वाला प्लान जिसमें अगर आप 56 रूपये का रिचार्ज करा लें तो प्रति केबी वाले प्लान के रेट 10,5 या तीन पैसे प्रति 10 केबी ना होकर केवल 1 पैसे में दस केबी हो जाते हैं
| ||||||
फुल फार्म तो मुझे पता नही पर इसे केवल प्रथम रिचार्ज के लिये इस्ते माल किया जाता है मैने इसे कई बार यूज किया । सच कहिये तो सबसे पहले इसे ही यूज किया था । वोडाफोन ने कुछ दिन पहले तक केवल 100 रूपये में 1 जीबी डाटा 3जी का दिया पर केवल पहले रिचार्ज पर । अगर इसके बाद रिचार्ज कराते हैं तो उस पर ये रेट लागू नही होंगें । अगर आप हर महीने नया सिम लें तो आप इसका इस्तेमाल करते रह सकते हैं
|
इसमें आइडिया और कई अन्य कम्पनियों मे एक बहुत बढिया प्लान आता है कि पहला एफ आर सी 500 रूपये का कराने पर 5 जीबी डाटा मिलता है ये सबसे बेस्ट आफर है उनके लिये जो 5 जीबी तक डाटा इस्तेमाल कर लेते हैं एक महीने में । जो एक महीने में 1 जीबी ही इस्तेमाल कर सकते हैं उनके लिये 175 रूपये का एफ आर सी बढिया है । अगले महीने नया सिम ले लो । पुराने को तोडना मत भूलना
340 वाला प्लान बेकार है
| |||||||||||||||||||||||||||
इन प्लान में आप देख ही रहे होंगे कि डाटा की लिमिट तय है उसके बाद स्पीड 2 जी या कहो कि मोबाइल जितनी हो जाती है वैसे ये उन लोगो के लिये बढिया है जो अपना डाटा इस्तेमाल की लिमिट भी जानते हैं और किसी कारण डाटा खत्म हो जाने पर नया रिजार्ज उस महीन नही डलवाना चाहते या कह लीजिये कि उनकी महीने के खर्च की लिमिट तय है ये सभी प्लान आईडिया प्रीपेड के हैं और वो भी यूपी वेस्ट सर्किल के । आपके क्षेत्र में ये रेट अलग अलग हो सकते हैं पर मैने आपको यहां रेट की जानकारी देने की बजाय ये समझाने की कोशिश की है कि अगर आप 3 जी इस्तेमाल कर रहे हैं या करना चाहते हैं तो कौन सा प्लान आपके लिये बेस्ट रहेगा और उस प्लान की खासियत क्या है । क्योंकि कुछ लोग इन बातो को समझ नही पाते । अभी पिछले दिनो टाटा डोकोमो ने क्रिकेट मैचो के दौरान एक बहुत बढिया आफर दिया जिसमें 250 रू के रिचार्ज पर 250 का टाकटाइम और अनलिमिटिड 3 जी बताया गया जबकि उसमें हकीकत में 3जी का केवल 1 जीबी डाटा था उसके बाद उसकी स्पीड वही 2 जी हो जानी थी । और हां ये रेट और प्लान केवल आपके सर्किल के लिये हैं रोमिंग चार्ज इनसे अलग हैं
|
बहुत बढ़िया जानकारी हैं मेरे भाई.....पर अभी तक तो सभी कंपनिया हमारी जेब पर डाका ही डाल रही हैं और स्पीड के नाम पर ठन ठन गोपाल ही हैं...
ReplyDelete..अपनी दैनिक दिनचर्या में व्यस्त रहते हुए यदि इन्टरनेट सुस्त हो जाय तो बहुत दिक्कत होती हैं ... आपने बढ़िया जानकारी प्रस्तुत की है ....आभार
ReplyDeleteI never comment but I have read all your posts, very informative and honest . thanks.
ReplyDeleteJitendra Kumar Canada