मंदिर के लिये करीब 3 फुट का पत्थर लगा रास्ता बना हुआ है । चोपता के शुरूआत में घोडे भी मिलते हैं । करीब 3 किलोमीटर की चढाई करके मंदिर तक पहुंचते हैं । इस बीच का रास्ता बहुत ही सुंदर और आकर्षक है । चोपता और तुंगनाथ दोनो से काफी दूर तक की पर्वतमालायें दिखायी देती हैं
खाना खाकर हमने चोपता में मेन चौक पर ही एक कमरा ले लिया । चोपता ज्यादा बडी जगह नही है और यहां पर बहुत ज्यादा होटल भी नही हैं । वैसे जब हम गये थे तो उस समय सारे होटल लगभग खाली से ही थे । इसलिये हमें आराम से 300 रूपये में एक कमरा मिल गया । हमने अपनी बाइके खडी की और बिना ज्यादा देर किये तुंगनाथ मंदिर के लिये चल दिये ।
समय ही ऐसा था कि हमें आज ही तुंगनाथ मंदिर तक जाना था और रात को रूकना भी चोपता में ही था इसलिये हमने कमरा पहले ही बुक कर लिया ।
मंदिर के लिये करीब 3 फुट का पत्थर लगा रास्ता बना हुआ है । चोपता के शुरूआत में घोडे भी मिलते हैं । करीब 3 किलोमीटर की चढाई करके मंदिर तक पहुंचते हैं । इस बीच का रास्ता बहुत ही सुंदर और आकर्षक है । चोपता और तुंगनाथ दोनो से काफी दूर तक की पर्वतमालायें दिखायी देती हैं । बर्फ से ढकी चोटियो के भी दर्शन होते हैं । जैसे जैसे तुंगनाथ मंदिर की ओर चढते जाते हैं वैसे वैसे नजारा और सुंदर होता जाता है ।
मंदिर के रास्ते में जगह जगह दुकाने हैं जिन पर चाय और खाना आदि मिलता है
रास्ते में छोटे छोटे घास के मैदान भी हैं । जैसे जैसे उपर चढते जाते हैं लम्बे लम्बे पेडो की उंचाई आपसे छोटी होने लगती है
समय ही ऐसा था कि हमें आज ही तुंगनाथ मंदिर तक जाना था और रात को रूकना भी चोपता में ही था इसलिये हमने कमरा पहले ही बुक कर लिया ।
मंदिर के लिये करीब 3 फुट का पत्थर लगा रास्ता बना हुआ है । चोपता के शुरूआत में घोडे भी मिलते हैं । करीब 3 किलोमीटर की चढाई करके मंदिर तक पहुंचते हैं । इस बीच का रास्ता बहुत ही सुंदर और आकर्षक है । चोपता और तुंगनाथ दोनो से काफी दूर तक की पर्वतमालायें दिखायी देती हैं । बर्फ से ढकी चोटियो के भी दर्शन होते हैं । जैसे जैसे तुंगनाथ मंदिर की ओर चढते जाते हैं वैसे वैसे नजारा और सुंदर होता जाता है ।
मंदिर के रास्ते में जगह जगह दुकाने हैं जिन पर चाय और खाना आदि मिलता है
रास्ते में छोटे छोटे घास के मैदान भी हैं । जैसे जैसे उपर चढते जाते हैं लम्बे लम्बे पेडो की उंचाई आपसे छोटी होने लगती है
चलते रहो, तुंगनाथ पहुँच जाओगे
ReplyDeleteye khoobsurat nazare, jintna bhi dekho dil nahi bharta.
ReplyDeleteहोली मुबारक
ReplyDeleteआपकी पोस्ट कल के चर्चा मंच पर है
Grand pictures, thanks for showing.
ReplyDelete