पिछली पोस्ट घांघरिया से आगे......इस पोस्ट में फोटो 12 विडियो 2 सुबह अलार्म लगाकर उठना पडा । रात को होटल वाले से तय कर लिया था कि सुबह गर...
पिछली पोस्ट घांघरिया से आगे......इस पोस्ट में फोटो 12 विडियो 2
सुबह अलार्म लगाकर उठना पडा । रात को होटल वाले से तय कर लिया था कि सुबह गर्म पानी की बाल्टी मिलेगी । गर्म पानी बस नाम को था पर हां उसमें नहाया जा सकता था । नहा धोकर हम सब घाटी के लिये चल दिये ।घांघरिया में एन्ट्री से पहले एक जगह खुले आसमान और पहाडो की तलहटी में काफी सारे तम्बू लगे देखे । हमने पता किया तो पता चला कि ये लोग यहां से पहाडो पर चढते हैं उसका बेस कैम्प है
badrinath yatra -
 |
नदिया किनारे दिल ये पुकारे..........
|
 |
वो वादिया वो फिजाऐं........... |
रास्ता इतना सुन्दर है कि मन नही भरता देखते देखते आप भी देखो वीडियो में और अच्छा देख पाओगे
यहां क्लिक करके
 |
मानो या ना मानो जी ये ही है रास्ता |
मेरा यकीन ना हो तो वीडियो देख लो
क्लिक करके देख पाओगे
 |
ये नदी ठंड के मारे जम गई है जी |
 |
मै अपना फोटू खुद खींच लेता हूं जी |
 |
और पास से देख लो जी |
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो फेसबुक आदि साइटो पर शेयर करे बस एक क्लिक से और फालो करके मेरा उत्साहवर्धन करें आपका अपना
मनु प्रकाश त्यागी
आगे पूरी स्टोरी पढे यहां क्लिक करें आगे पढने के लिये यहां
<!-- more --> क्लिक करें
 |
लो जी पहुंच गये |
 |
ये ही हैं वो खूबसूरत नजारे |
 |
यहां धरती और आसमान मिलते हैं |
 |
लगभग 3500 मीटर समुद्र तल से फुट आप खुद निकाल लो |
 |
अब आज का नजारा देखो जी |
 |
ये ही हैं सुन्दरतम फूल |
फूलो की घाटी उत्तराख्ंड राज्य में है और 1982 राष्ट्रीय पार्क घोषित है । साथ ही ये विश्व हैरिटेज साइट भी है । यहां तीन सौ से भी ज्यादा दुर्लभ फूलो की प्रजातिया मिलती हैं ये बात विशेष् नही है खास बात ये है कि ये सभी फूल कुदरती रूप से अपने आप हर साल उगते हैं बिना किसी मानव सहायता या रोपण् बीज खाद के बगैर । और रंग बिरंगे फूलो की छटा तो बस आदमी का मन मोह लेती है एक खास बात और यहां आने से तीन किलोमीटर पहले से पशुओ का और नीचे गोविन्दघाट से लगाओ तो 16 किलोमीटर से किसी भी तरह का कोई वाहन या प्रदूषण् नही होता और तो और कोई तेज आवाज किसी भौंपू की हार्न की सुनने को भी कान तरस जाये पर शान्ति और सुकून इतना कि मन करे कि हमेशा के लिये यहीं रह जायें ।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई तो फेसबुक आदि साइटो पर शेयर करे बस एक क्लिक से और फालो करके मेरा उत्साहवर्धन करें आपका अपना मनु प्रकाश त्यागी