एक बार फिर से सरिकाधार को निहारते हुए चलता रहा ये मुझे सबसे प्यारी जगह लगी । जहां झील है पहाड हैं , पेड हैं और प्लेन सी जगह है आप इसे पैनोरमा फोटोज में देख सकते हो ।
अब समय था नैना देवी मंदिर से वापस चलने का , मंदिर में दर्शनार्थियेा की भीड बढने लगी थी । माता की डोली के आगे आगे ही मै वापस चल दिया । एक बार फिर से सरिकाधार को निहारते हुए चलता रहा ये मुझे सबसे प्यारी जगह लगी । जहां झील है पहाड हैं , पेड हैं और प्लेन सी जगह है आप इसे पैनोरमा फोटोज में देख सकते हो ।
रास्ते के नजारे काफी सुंदर हैं । बाइक अब कुछ ज्यादा आवाज करने लगी थी । मैने वापसी का रास्ता ढालान का देखते हुए बाइक का इंजन बंद कर लिया । इससे काफी रास्ता आराम से तय हो गया लेकिन रिवालसर आते आते बाइक में जोर जोर की आवाज आने लगी । यहां से मंडी शहर करीब 20 किलोमीटर था ।
मै रिवालसर में उम्मीद नही कर रहा था कि कोई बाइक का मिस्त्री होगा क्योंकि मैने सुबह सुबह कोई ऐसी दुकान देखी भी नही थी । मंडी तक के रास्ते के बारे में मैने पूछा तो एक सज्जन ने बताया कि यहां से मंडी तक ढालान का ही रास्ता है ये सुनकर मैने सोचा कि चलो बंद करके ही बाइक को ले जाता हूं और मंडी में ही दिखाउंगा । लेकिन होना तो वही होता है जो किस्मत को मंजूर होता है ना कि हमारे सोचने से तो कुछ अजीब ही हुआ जो अब तक मेरे साथ नही हुआ था
रास्ते के नजारे काफी सुंदर हैं । बाइक अब कुछ ज्यादा आवाज करने लगी थी । मैने वापसी का रास्ता ढालान का देखते हुए बाइक का इंजन बंद कर लिया । इससे काफी रास्ता आराम से तय हो गया लेकिन रिवालसर आते आते बाइक में जोर जोर की आवाज आने लगी । यहां से मंडी शहर करीब 20 किलोमीटर था ।
मै रिवालसर में उम्मीद नही कर रहा था कि कोई बाइक का मिस्त्री होगा क्योंकि मैने सुबह सुबह कोई ऐसी दुकान देखी भी नही थी । मंडी तक के रास्ते के बारे में मैने पूछा तो एक सज्जन ने बताया कि यहां से मंडी तक ढालान का ही रास्ता है ये सुनकर मैने सोचा कि चलो बंद करके ही बाइक को ले जाता हूं और मंडी में ही दिखाउंगा । लेकिन होना तो वही होता है जो किस्मत को मंजूर होता है ना कि हमारे सोचने से तो कुछ अजीब ही हुआ जो अब तक मेरे साथ नही हुआ था
ये मुझे सबसे खूबसूरत जगह लगती है सरिकाधार |
awesome captures yet again and detailed and informative post !
ReplyDeleteThank you for sharing
ReplyDeleteVery beautiful photos. One feels like going there. Thanks.
ReplyDelete