इस मंदिर में भी जगन्नाथ जी मंदिर वाले तीनो विग्रहो के भी दर्शन होते हैं । मंदिर के अंदर फोटो खींचना मना है । मंदिर सरोवर के अंदर है पर मंदिर में एक कुंआ भी है । जिसका
हमने पुरी में घूमने के लिये और वहां के लोकल मंदिर दिखाने के लिये एक आटो कर लिया था जिसे पुरी शहर के कुछ मंदिर दिखाने थे और उसके बाद हमें बीच पर ले जाकर छोड देना था । सो सबसे पहले आटो वाला हमें इस मंदिर पर ले गया
ये जगह नरेन्द्र सरोवर कही जाती है और इसे जगन्नाथ जी की बुआ का घर भी कहते हैं । मंदिर के दर्शन करने के लिये 3 रूपया दीजिये का बोर्ड लगा है सो 3 रूपया प्रति व्यक्ति देकर अंदर दर्शन किये जाते हैं । वैसे इस मंदिर में भी जगन्नाथ जी मंदिर वाले तीनो विग्रहो के भी दर्शन होते हैं । मंदिर के अंदर फोटो खींचना मना है । मंदिर सरोवर के अंदर है पर मंदिर में एक कुंआ भी है । जिसका पानी मीठा बताते हैं वैसे तो उसमें काई जमी हुई है पर मीठे पानी की बात पर हमारे साथी लोगो ने पीकर भी देखा । छोटे से कुंऐ में एक बाल्टी लटकी है पानी खींचने के लिये
पुरी जगन्नाथ मंदिर के बाद ये जगह काफी बढिया और बडी है देखने के लिये । वैसे ये सरोवर के पास से ही चिलका के लिये रास्ता जाता है और अगर आप किसी पैकेज बस में या आटो वगैरा करके चिलका जा रहे हैं तो वापसी में इस सरोवर पर उतर जायें और इसे देखकर यहां से मंदिर की ओर जा सकते हैं । मुख्य जगन्नाथ मंदिर यहां से पैदल 5 मिनट की दूरी पर है
ये जगह नरेन्द्र सरोवर कही जाती है और इसे जगन्नाथ जी की बुआ का घर भी कहते हैं । मंदिर के दर्शन करने के लिये 3 रूपया दीजिये का बोर्ड लगा है सो 3 रूपया प्रति व्यक्ति देकर अंदर दर्शन किये जाते हैं । वैसे इस मंदिर में भी जगन्नाथ जी मंदिर वाले तीनो विग्रहो के भी दर्शन होते हैं । मंदिर के अंदर फोटो खींचना मना है । मंदिर सरोवर के अंदर है पर मंदिर में एक कुंआ भी है । जिसका पानी मीठा बताते हैं वैसे तो उसमें काई जमी हुई है पर मीठे पानी की बात पर हमारे साथी लोगो ने पीकर भी देखा । छोटे से कुंऐ में एक बाल्टी लटकी है पानी खींचने के लिये
पुरी जगन्नाथ मंदिर के बाद ये जगह काफी बढिया और बडी है देखने के लिये । वैसे ये सरोवर के पास से ही चिलका के लिये रास्ता जाता है और अगर आप किसी पैकेज बस में या आटो वगैरा करके चिलका जा रहे हैं तो वापसी में इस सरोवर पर उतर जायें और इसे देखकर यहां से मंदिर की ओर जा सकते हैं । मुख्य जगन्नाथ मंदिर यहां से पैदल 5 मिनट की दूरी पर है
मनु भाई फोटो पर कैप्शन डाल दिया करो कृपया....
ReplyDeletebadhiya ghumakkdi
ReplyDeleteबहुत सुन्दर दृश्य
ReplyDeletebeautiful images and very nice post
ReplyDeleteInkMyTravel
very nice....hope i visit someday...
ReplyDeleteI visit Puri this summer...nice pics.!
ReplyDelete