ओखला पक्षी अभयारन्य वैसे तो ओखला जो कि दिल्ली में एक जगह है के नाम पर है पर ये स्थित है उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बार्डर पर जिसमें से...
ओखला पक्षी अभयारन्य वैसे तो ओखला जो कि दिल्ली में एक जगह है के नाम पर है पर ये स्थित है उत्तर प्रदेश और दिल्ली के बार्डर पर जिसमें से ज्यादातर उत्तरप्रदेश में ही है । यमुना नदी पर ओखला बैराज में ये जगह है जो कि मुख्य रूप से प्रवासी पक्षियो के लिये जानी जाती है । 300 से ज्यादा पक्षियो की प्रजातियो खास तौर से जलपक्षियो की प्रजातियो के लिये इसे जाना जाता है । प्रवासी पक्षी अक्सर यहां पर सर्दी में ही आते हैं और उसी समय यहां पर जाने का फायदा है । इस अभ्यारण्य का सबसे बडा पक्ष है कि दिल्ली जैसे शहर में इतनी बडी जगह और वो भी ज्यादातर हिस्सा पानी से घिरा हुआ जो कि पशु और पक्षी दोनो के लिये आदर्श होता है ।
यहां पर मै अब तक दो बार गया और दोनो बार के फोटो मैने इसी पोस्ट में लगा दिये हैं । एक बार तो मै अखबार में ये पढकर चला गया कि यहां पर प्रवासी पक्षी आये हुए हैं । ये पहली बार की बात हैं पहले तो नेट पर कहीं से भी सही पता नही चला कि यहां जाने के लिये कहां से जाया जाये और किस मैट्रो स्टेशन पर उतरा जाये । मै नेट पे पढकर गया था तो सरिता विहार उतर गया और वहां से आटो वालो को ढूंढने लगा । कोई भी आटो वाला ऐसा नही मिला जो ओखला बर्ड सैंचुरी को जानता हो ।जैसे तैसे एक आटो वाले को 100 रूपये में तय किया तो उसने बहुत लम्बा चक्कर काटा और कई जगह पूछा तब जाकर हम पहुंचे ओखला बर्ड सैंचुरी के गेट पर पहुंचे जो कि नोएडा एक्सप्रेसवे के बिलकुल नीचे है और दूसरा गेट हाईवे पर खुलता है और यहां आने के लिये सही मैट्रो स्टेशन नोएडा सिटी सैंटर है ।